You are currently viewing सनसनीखेज वारदात: बीड़ी पीने से रोका तो पत्नी बनी हैवान, पति को ईंट-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला; मौत के बाद भी शव पर करती रही वार

सनसनीखेज वारदात: बीड़ी पीने से रोका तो पत्नी बनी हैवान, पति को ईंट-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला; मौत के बाद भी शव पर करती रही वार

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां गोहाना के गांव गढ़ी सराय नामदार खां में सोमवार सुबह एक पत्नी ने बीड़ी पीने को लेकर हुए विवाद में अपने पति की ईंट और डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। आरोप है कि पति की मौत हो जाने के बाद भी महिला का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वह शव पर लात-घूसों और कंघी से वार करती रही।

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से गांव महमूपुर निवासी 60 वर्षीय सुरेश पिछले एक साल से अपनी पत्नी पूनम के साथ गांव गढ़ी सराय नामदार खां में किराए के मकान में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि दंपती के बीच लंबे समय से घरेलू कलह चल रही थी और रविवार रात को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।

सोमवार सुबह जब सुरेश बीड़ी पीने लगा, तो पत्नी पूनम ने उसे रोका और बीड़ी छीन ली। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पूनम ने आपा खो दिया। उसने गुस्से में आकर पास पड़ी ईंट और डंडे से सुरेश पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। सिर और सीने में गंभीर चोटें लगने से सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई।

वारदात के बाद भी पूनम का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वह आंगन में पड़ी चारपाई पर बैठकर पति के शव पर बार-बार वार करती रही और बड़बड़ाती रही कि ‘मैं फिर ईंट मार दूंगी’। शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी अपनी छतों पर पहुंचे और उन्होंने इस खौफनाक मंजर को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।

सूचना मिलते ही एसीपी मलकीत सिंह और शहर थाना प्रभारी अरुण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपी पत्नी पूनम को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मृतक सुरेश के चचेरे भाई राजेश की शिकायत पर पूनम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, दंपती घर में अकेले रहता था। उनकी एक बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि दूसरी बेटी अपनी बुआ के पास रहती है। पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ का प्रयास कर रही है, लेकिन वह फिलहाल गुमसुम है और कोई जवाब नहीं दे रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

sensational incident