महाकुंभ के लिए रेलवे की सौगात: Punjab से 2 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जान लें तारीख से लेकर सबकुछ

चंडीगढ़: आगामी महाकुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अमृतसर-प्रयागराज और फिरोजपुर-प्रयागराज के बीच विशेष आस्थापूर्ण ट्रेनों का संचालन शुरू करने की घोषणा की है। ये स्पेशल ट्रेनें मकर संक्रांति और महाकुंभ के स्नान पर्वों के दौरान श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाएंगी। रेलवे का उद्देश्य महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करना है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते अपनी टिकटें बुक करा लें और यात्रा से पहले ट्रेनों के समय की पुष्टि अवश्य कर लें।

अमृतसर-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन (04662)
प्रस्थान (अमृतसर से): 9, 19 और 29 जनवरी को रात 8:10 बजे (20:10)
आगमन (प्रयागराज): अगले दिन शाम 7:00 बजे (19:00)
वापसी (प्रयागराज से): 11, 21 और 31 जनवरी को
आगमन (अमृतसर): अगले दिन सुबह 4:15 बजे (04:15)

फिरोजपुर कैंट-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन (04664)
प्रस्थान (फिरोजपुर कैंट से): 25 जनवरी को दोपहर 3:25 बजे (15:25)
आगमन (प्रयागराज): अगले दिन सुबह 11:30 बजे (11:30)
वापसी (प्रयागराज से): 26 जनवरी को

ट्रेनों का मार्ग
ये दोनों स्पेशल ट्रेनें कई महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेंगी, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा में सुविधा होगी। इन स्टेशनों में प्रमुख हैं:

ब्यास
जालंधर सिटी
अंबाला
सहारनपुर
मेरठ सिटी
हापुड़
बरेली
शाहजहांपुर
लखनऊ
रायबरेली

इन स्टेशनों पर श्रद्धालुओं को ट्रेनों में चढ़ने और उतरने की सुविधा उपलब्ध होगी। रेलवे की इस पहल से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिलेगी।

 

You cannot copy content of this page