Category: धार्मिक

  • संत श्री आशाराम बापू आश्रम सिरसा कैथल टोहाना व कुरूक्षेत्र में साध्वी सुशीला बहन व साध्वी रेखा बहन (मैनपुरी) के सत्संग कार्यक्रमों में उमड़ी हज़ारों साधकों की भीड़, हरि नाम कीर्तन पर झूमे भक्तजन

    संत श्री आशाराम बापू आश्रम सिरसा कैथल टोहाना व कुरूक्षेत्र में साध्वी सुशीला बहन व साध्वी रेखा बहन (मैनपुरी) के सत्संग कार्यक्रमों में उमड़ी हज़ारों साधकों की भीड़, हरि नाम कीर्तन पर झूमे भक्तजन

     

    हरियाणा ( अमन बग्गा ) परम पूज्य संत श्री आशाराम जी बापू जी की कृपा पात्र शिष्या साध्वी सुशीला बहन व साध्वी रेखा बहन (मैनपुरी) के सानिध्य में हरियाणा के कई जिलों में लगातार सत्संग कार्यक्रम हो रहे है ।

    कुरुक्षेत्र, कैथल, टोहाना, सिरसा आदि आश्रमों में सत्संग करते हुए साध्वी सुशीला बहन ने भगवान्नाम कीर्तन के द्वारा हज़ारों साधकों को आनंदित किया |

    मार्गशीर्ष मास के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि इस मास में सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान करना अत्यधिक पुण्यदाई है तथा नियमित रूप से योगासन व प्राणायाम करने से हमें आरोग्यता की प्राप्ति होती है |उन्होंने बताया कि प्राणायाम करने से प्राणों की गति नियंत्रित होती है जिससे हमारा मन शांत होता है|

    उन्होंने कहा कि मनुष्य की इच्छाओं की कोई सीमा नहीं है | वह सारा जीवन नश्वर पदार्थों के पीछे भागता रहता है और इसी प्रकार वह अपना सारा जीवन तबाह कर देता है | इसके अतिरिक्त ओंकार की महिमा को बताया तथा ओंकार के जप से होने वाले फायदों के बारे में बताया |

    उन्होंने बताया कि सहज साधना का जो उत्तम मार्ग है वह है श्वासोच्वास की गिनती करना| रोजाना सुबह उठकर व शाम को सोते समय भगवान के नाम के साथ श्वासोच्वास की गिनती करनी चाहिए |इसके अतिरिक्त कई कथा प्रसंगों के माध्यम से उन्होंने सतगुरु देव की महिमा का वर्णन किया और कहा कि सदगुरुदेव की परम कृपा के बिना यह संसार सागर से तरना असंभव है| सदगुरुदेव से दीक्षा लेकर हमें मंत्र जप करना चाहिए|

     

    उन्होंने बताया कि संतों का एक एक वचन अनमोल होता है, जिसे अपनाकर हम अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं | उन्होंने बताया कि हिंदू राष्ट्र सेना के अध्यक्ष श्री धनंजय देसाई जी आज संत श्री आसाराम बापू जी के खिलाफ चल रहे षड्यंत्र के खिलाफ खुलकर अपनी आवाज उठा रहे हैं |

    उनका कहना है कि परम पूज्य संत श्री आशारामजी बापू को एक झूठे केस में फंसाया गया है |सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए जिन्होंने अपने सारे जीवन का योगदान दिया है वह है संत श्री आशारामजी बापू उन्होंने कहा है कि सनातन संस्कृति के रक्षक संत श्री आशारामजी बापू को बाहर लाने का दायित्व सिर्फ साधकों का ही नहीं बल्कि पूरे देशवासियों का है उनके अनुसार आज कारागार में संत श्री आशारामजी बापू नहीं बल्कि हमारी सनातन संस्कृति है, हमारा धर्म है, हमारी आध्यात्म है|

    उन्होंने बताया कि मार्गशीर्ष मास का बहुत महत्व है | इस मास में यदि कोई ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि करके सद्गुरुदेव को प्रणाम करता है तथा उनका मानस पूजन करता है तो उसे ज्ञान की प्राप्ति होती है| इस मास में भगवान के नाम का उच्चारण व कीर्तन बहुत ही पुण्यदायी है | उन्होंने बताया कि हम सब सद्गुरुदेव से दीक्षा लेकर उनके बताए हुए रास्ते पर चलते हुये अपने परम लक्ष्य को प्राप्त कर इस मनुष्य जीवन को धन्य बना सकते हैं | अपने आत्मतत्व को जानने के लिए ही 84 लाख योनियों के बाद जो 84 लाख एक योनि है ,जिसे मनुष्य जन्म कहते हैं वह हमें मिली है और उस परम तत्व का मिलना सद्गुरु के बिना असंभव है | हिंदू राष्ट्र सेना के अध्यक्ष श्री धनंजय देसाई जी ,जो कि आज परम पूज्य संत श्री आशारामजी बापू के ऊपर चल रहे झूठे केस के खिलाफ अपनी आवाज बुलन्द कर रहे हैं के बारे में बताया और सनातन धर्म प्रेमियों को भी जागरूक होने के लिए प्रेरित किया| उनका कहना है कि आज कारागार में संत श्री आशारामजी बापू नहीं बल्कि भारतीय सनातन संस्कृति , भारतीय सभ्यता तथा हिंदू धर्म कैद है |

    उनके अनुसार आज विदेशी ताकतें , जो कि हिंदू धर्म को खत्म करना चाहती हैं| वह हमारी संस्कृति की धरोहर, हमारे रक्षा कवच, हमारे परम पूज्य संत श्री आशारामजी बापू को एक षड्यंत्र के तहत बाहर नहीं आने दे रही हैं|

    हम सब भारतीयों को आगे आकर बापूजी की रिहाई के लिए लड़ना होगा| ऐसे संतो को आप कारागार में रखकर कभी भी एक हिंदू राष्ट्र नहीं बना सकते | इसके अलावा साध्वी रेखा बहन ने स्वास्थ्य से संबंधित कई टिप्स साधकों को बताए तथा मौसम के अनुसार आहार में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए यह भी बताया|

    इस मौके पर श्री योग वेदांत सेवा समिति सिरसा हरियाणा के श्री श्याम सुंदर सैनी , श्री सुशील शर्मा, श्री अमर सिंह ब्रासरी , श्री एम एल शर्मा ,श्री सुरेश जी जोशी, श्री विनोद नरूला, श्री एसके मेहता, श्री हनुमान स्वामी, श्री विजय राजन आदि मौजूद थे |

  • पूज्य बापू जी का हीमोग्लोबिन (HB) हुआ 4.2,  खून कम होने से बढ़ी चिंता. पढ़ें हेल्थ रिपोर्ट

    पूज्य बापू जी का हीमोग्लोबिन (HB) हुआ 4.2, खून कम होने से बढ़ी चिंता. पढ़ें हेल्थ रिपोर्ट

     

     

    जोधपुर ( अमन बग्गा) पूज्य संत श्री आशाराम जी बापू के स्वास्थ्य को लेकर देश विदेश में लाखों लाखों भक्त बेहद चिंतित है। वही समय समय पर स्वास्थ्य सम्बंधी अपडेट न मिल पाने की वजह से लोग और भी ज्यादा परेशान हो रहे है। 

    सूत्रों के हवाले से हमें Aiims अस्पताल से 15 मई रात 11 बजें पूज्य बापू जी के स्वास्थ्य सम्बंधी 100% कन्फर्म जानकारी प्राप्त हुई है। ये रिपोर्ट पूरी तरह से ठीक है। 

     

    Aiims के डॉक्टर के मुताबिक पूज्य बापू जी का हीमोग्लोबिन 4.2 है। जो कि बेेेहद चिंता वाली बात है।

    हालांकि 15 मई को आश्रम द्वारा भेजे गए ऑफिशियल मैसेज की बात करें तो मैसेज में बताया गया था कि बापू जी का हीमोग्लोबिन 5.2 है। 

    लेकिन 15 मई रात 11 बजें की रिपोर्ट के अनुसार बापू जी का हीमोग्लोबिन 4.2 है । इस हिसाब से पूज्य बापू जी का हीमोग्लोबिन कम हुआ है। जो कि परेशान कर देने वाली ख़बर है। 

    वही आप को बता दें कि खून की कमी होने की वजह पेट या आंतों में खून की लीकेज हुई होने की आशंका है। हो सकता है कोई नस में लीकेज हो रही हो, लेकिन असल वजह तो एंड्रोस्कोपी या अन्य किसी जांच के माध्यम से ही पता चल सकेगी कि खून किस वजह से बाहर आया है।

    आप को बता दे कि बापू जी के नाक और मुंह से खुन नही निकला है बल्कि मल त्यागने के स्थान से खून निकलने की बात सामने आई है।

    फिलहाल राहत की खबर यह है कि पूज्य बापू जी पूरी तरह से होश में है। उन का BP ऑक्सीजन पल्स आदि भी ठीक बताया जा रहा है । नीचे दी गई रिपोर्ट की जानकारी भी ज्यादा घबराने वाली नही है। लेकिन खुन की कमी बड़ी चिंता वाली बात है।

    पत्रकार अमन बग्गा द्वारा AIIMS के डॉक्टरों से प्राप्त की गई रिपोर्ट :
    15 MAY. 11 PM

    Stool occult blood = Positive

    CBC
    Hb- 4.2
    WBC- 11.95
    Plt- 320
    Ferritin= 341.4
    IL-6 = 7.922
    D-dimmer = 6.89
    LDh= 227
    Iron= 106
    TIBc = 175
    TIBc = 175
    Urea= 43
    Creatine= 0.82

    हमारे पास जो जानकारी थी आप को दे दी, अगली जानकारी जैसे ही मिलेगी आप साधकों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

     

  • संत श्री आशाराम जी बापू को जोधपुर के एम्स में किया गया भर्ती, महात्मा गांधी हॉस्पिटल से रात 10.15 ले जाया गया Aiims

     

    जोधपुर ( अमन बग्गा) बुुुधवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती संत श्री आशाराम जी बापू की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद महात्मा गांधी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था।

    लेकिन अभी शुक्रवार रात 10 बजें बड़ी खबर ये है कि बापू जी को जोधपुर के एम्स में शिफ्ट कर दिया गया है। अब एम्स में ही पूज्य बापू जी का इलाज किया जाएगा। 

    आप को बता दें कि पूज्य बापू जी ने बुधवार रात को इच्छा जाहिर की थी कि उन्हें एम्स में भर्ती करवाया जाए। वही बापू के भक्त भी चाहते थे कि एम्स में ही बापू जी का इलाज में ही किया जाए। 

     

    पूज्य बापू जी के आज के दर्शन( 7 मई. रात 9 बजें के दर्शन)

     

    आगे की जानकारी के लिए आप जुड़े रहे Login करें

    www.PunjabLiveNews.in

  • सोशल मीडिया पर फैली पूज्य बापू जी को वेंटिलेटर पर रखने की झूठी ख़बर. MDH के डॉक्टरों ने किया खुलासा, – ऑक्सीजन लेवल कम होने से दी जारी रही ऑक्सीजन

    सोशल मीडिया पर फैली पूज्य बापू जी को वेंटिलेटर पर रखने की झूठी ख़बर. MDH के डॉक्टरों ने किया खुलासा, – ऑक्सीजन लेवल कम होने से दी जारी रही ऑक्सीजन

    जोधपुर ( अमन बग्गा) जोधपुर के महात्मा गांधी ( MGH) अस्पताल में भर्ती संत श्री आशाराम जी बापू की शुक्रवार को ऑक्सीजन का लेवल कम होने से अचानक तबीयत बिगड़ गई।

    जिस के बाद डॉक्टरों ने उन्हें ऑक्सीजन लगा दी है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक झूठी ख़बर फेल रही है कि पूज्य बापू जी को वेंटिलेटर पर रखा है। यह न्यूज़ पुरी तरह से बोगस है। इस बात का खुलासा खुद MGH के डॉक्टर ने किया है।

    मौके पर ड्यूटी पर तैनात रेजिडेंट डॉक्टर अर्चिता ने PLN न्यूज़ के चीफ एडिटर अमन बग्गा से फ़ोन पर बात कर बताया कि बापू जी को वेंटिलेटर पर नही रखा है। उन का ऑक्सीजन लेवल कम हुआ था जिस वजह से उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है।

    उन्होंने बताया कि यह बीमारी ही ऐसी है कि कब तबियत बिगड़ जाए कुछ कहा नही जा सकता। लेकिन बापू जी ज्यादा सीरियस नही है।

    उन्होंने बताया कि आज बापू जी का ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया था। जिस के बाद उन्हें ऑक्सीजन लगाई गई । अभी भी उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है।
    और ऑक्सीजन दी जा रही है। उन्हें नॉर्मल ऑक्जिसन की ही जरूरत पड़ रही है। वही उन की सेहत की ताजा अपडेट ये है कि अब स्टेएबल है। 

     आगे की जानकारी के लिए आप जुड़े रहे Login करें

    www.PunjabLiveNews.in

  • करोडों भक्तों की पुकार हो रही स्वीकार, पूज्य बापू जी के स्वास्थ्य में हुआ सुधार, जानें क्या बोले डॉक्टर – 7.May Friday.9AM Update

    करोडों भक्तों की पुकार हो रही स्वीकार, पूज्य बापू जी के स्वास्थ्य में हुआ सुधार, जानें क्या बोले डॉक्टर – 7.May Friday.9AM Update

    जोधपुर (अमन बग्गा) बुुुधवार देेेर रात अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती संत श्री आशाराम जी बापू की वीरवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिस के बाद महात्मा गांधी अस्पताल में ही बापू जी का ट्रीटमेंट शुरू कर दिया गया है।

    PLN न्यूज़ के चीफ एडिटर के साथ शुक्रवार सुबह हुई बातचीत के दौरान CMO डॉ राघवेंद्र ने क्या कहा, पढ़ें

    (1) अमन बग्गा : सर बापू जी के स्वास्थ्य को लेकर उन के करोड़ो भक्त चिंतित है अब कैसा है उन का स्वास्थ्य

    डॉ राघवेंद्र : हम बापू जी की सेहत को लेकर काफी गम्भीर है। उन के बेहतर इलाज के लिए लगातार हम प्रयासरत है।

    ₹राहत की ख़बर यह है कि उन का स्वास्थ्य पहले से ज्यादा अच्छा है। वह धीरे धीरे रिकवरी कर रहे है।

    (2)अमन बग्गा : क्या बापू जी को ऑक्सीजन लगाने की जरूरत पड़ रही है ? SP02 , Respiratory System, Temperature, Oxygen Levels, Pulse , BP नॉर्मल है क्या।

    डॉ राघवेंद्र : बापू जी के SP02 , Respiratory System, Temperature, Oxygen Levels, Pulse , BP आदि सभी पूरी तरह से नॉर्मल है।

    बापू जी का ऑक्सीजन लेवल बिल्कुल ठीक है उन्हें ऑक्सीजन लगाने की कोई जरूरत नही पड़ रही।

    (3) अमन बग्गा : बापू जी कब तक ठीक हो सकते है? भक्तों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। देश विदेश में करोड़ो भक्त परेशान है।

    डॉ राघवेंद्र : अधिक्तर कोरोना मरीज 5 7 दिनों में ठीक हो रहे है जिस तरह से बापू जी का लगातार रिकवर कर रहे है ऐसी संभावना है वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे। उम्मीद है 5 7 दिन में बापू जी स्वस्थ हो जाएंगे।

     आगे की जानकारी के लिए आप जुड़े रहे Login करें

    www.PunjabLiveNews.in

  • कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संत श्री आशाराम जी बापू का शुरू हुआ एलोपैथी ट्रीटमेंट, डॉक्टरों ने दिए इंजेक्शन और दवाईयां. जानें क्या बोले CMO डॉ राघवेंद्र

    कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संत श्री आशाराम जी बापू का शुरू हुआ एलोपैथी ट्रीटमेंट, डॉक्टरों ने दिए इंजेक्शन और दवाईयां. जानें क्या बोले CMO डॉ राघवेंद्र

     

    जोधपुर ( अमन बग्गा) बुुुधवार देेेर रात अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती संत श्री आशाराम जी बापू की आज वीरवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है।

    महात्मा गांधी हॉस्पिटल में आज वीरवार सुबह कोरोना टेस्ट के लिए गले से उन का सैंपल लिया गया था।

    वही आप को बता दें कि पूज्य बापू जी ने बुधवार रात को इच्छा जाहिर की थी कि उन्हें एम्स में भर्ती करवाया जाए। CMO डॉ राघवेंद्र का कहना है कि पूज्य बापू जी को एम्स में शिफ्ट होने के वीरवार शाम को ही आर्डर जारी हो गए थे । लेकिन फिलहाल उन्होंने महात्मा गांधी अस्पताल में ही ट्रीटमेंट शुरू करवा लिया है। अगर उन की इच्छा होगा तो हम उन्हें एम्स में भर्ती करवा सकते है। 

    उन्होंने बताया कि फिलहाल बापू जी का स्वास्थ्य ठीक है। उन्होंने आज काली मिर्च व देसी घी आदि भी लिया व और आज बापू जी आयुर्वेद पद्धति के जरिये खुद को स्वस्थ करने के लिए उपाय कर रहे थे।

    उन्होंने बताया कि बुधवार रात को ही बापू जी ने इंजेक्शन, दवाई आदि ट्रीटमेंट लेने से साफ मना कर दिया था। जिस वजह से उन के ब्लड सैम्पल भी नही लिए गए थे। मात्र कोरोना रिपोर्ट के सैंपल लिए गए थे। 

    अस्पताल में डॉक्टरों ने शुरू किया ट्रीटमेंट

    RT-PCR कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद MDH अस्पताल के डॉक्टरों ने बापू जी का ट्रीटमेंट शुरू कर दिया है।

    CMO ने बताया कि बापू जी ने इंजेक्शन और दवाईयां लेने के लिए हां कर दी है जिस के बाद कोरोना इलाज के दौरान लगने वाले विभिन्न तरह के इंजेक्शन और दवाईयों दी जा रही है। 

    उन्होंने बताया कि बापू जी का बुखार, ऑक्सीजन लेवल और BP आदि सब नॉर्मल है। 

     

     आगे की जानकारी के लिए आप जुड़े रहे Login करें

    www.PunjabLiveNews.in

  • 6 मई सुबह 9 बजें की ताजा अपडेट : संत श्री आशाराम जी बापू का कोरोना टेस्ट करने के लिए डॉक्टरों ने लिया सैंपल. CMO डॉ राघवेंद्र ने बताया कैसा है अब उन का स्वास्थ्य

    6 मई सुबह 9 बजें की ताजा अपडेट : संत श्री आशाराम जी बापू का कोरोना टेस्ट करने के लिए डॉक्टरों ने लिया सैंपल. CMO डॉ राघवेंद्र ने बताया कैसा है अब उन का स्वास्थ्य

     

    जोधपुर ( अमन बग्गा) परम पूज्य संत श्री आशाराम बापू जी की बुधवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

     हम आप को लगातार बापू जी के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट देने की कोशिश कर रहे है।

    आज वीरवार सुबह 9 बजें CMO डॉ राघवेंद्र से PLN न्यूज़ के चीफ एडिटर अमन बग्गा की हुई फोन पर ख़ास बातचीत 

    1. वीरवार सुबह 9 बजें तक पूज्य बापू जी स्वास्थ्य कैसा है।

     

    उत्तर : फिलहाल बापू जी का स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है। इस समय उन्हें न तो सांस लेने की दिक्कत आ रही है न ही अन्य कोई परेशानी है। वह इस समय स्टेएबल है। 

    (2) क्या उन का कोरोना का टेस्ट हो गया है?

    उत्तर : जी हां, कोरोना टेस्ट के लिए उन का सैंपल ले लिया गया जिस की रिपोर्ट आने में 1 से 2 दिन का समय लग सकता है। 

    (3) क्या आज ऐसी संभावना है कि बापू जी को एम्स में शिफ्ट किया जा सकता है।

    उत्तर : ये जोधपुर जेल प्रशासन के हाथ मे है।  महात्मा गांधी अस्पताल में भी जेल प्रशासन लेकर आया है।  एम्स में शिफ्ट करने का निर्णय भी जेल प्रशासन का ही होगा।

    (4) कुछ लोग सोशल मीडिया पर अफवाह फैला रहे है कि पूज्य बापू जी की कोरोना रिपोर्ट Positive आई थी। इस बारे में आप क्या कहना चाहोगे।

    उत्तर : वीरवार सुबह 9 बजे तक जेल प्रशासन की तरफ से पूज्य बापू की कोई कोरोना की रिपोर्ट नही सौंपी गई है। जिस से ये साबित हो कि उन्हें कोरोना हुआ था या नही। बिना सबूत के हम कैसे मान सकते है। अगर ऐसी कोई रिपोर्ट होती तो जेल प्रशासन तुरंत हमें सूचित करता और रिपोर्ट की कॉपी सौंपता। 6 मई को सुबह 8 बजे कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए है लेकिन कुछ लोग झूठी खबरें फैला रहे है कि पूज्य बापू जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

     

    लोगों से प्रार्थना है किसी भी अफवाह पर यकीन न करें WhatsAap ग्रुपों में अफवाहें फैलाने वालों से सावधान रहें। हम आप को वीरवार सुबह 9 बजें तक की जानकारी दे रहे है। ये जानकारी Night Duty कर रहे CMO से पूछ कर दी जा रही है। आगे की जानकारी के लिए आप जुड़े रहे : Login करें

    www.PunjabLiveNews.in

     

     

     

     

  • सेहत बिगड़ने से संत श्री आशाराम जी बापू अस्पताल के ICU में भर्ती. जानें कोरोना रिपोर्ट को लेकर क्या बोले CMO डॉक्टर राघवेंद्र

    सेहत बिगड़ने से संत श्री आशाराम जी बापू अस्पताल के ICU में भर्ती. जानें कोरोना रिपोर्ट को लेकर क्या बोले CMO डॉक्टर राघवेंद्र

     

    रात 12.30 और वीरवार सुबह 3 बजें हुई CMO DR. राघवेंद्र जी से बात, पढ़ें नीचे ताजा Update

     

    जोधपुर ( अमन बग्गा) परम पूज्य संत श्री आशाराम बापू जी की  बुधवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

     पूज्य बापू जी को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी जिस के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया है, हालांकि घबराने वाली कोई बात नही है।

    आईसीयू में पूज्य बापू जी का ट्रीटमेंट कर रहे ड्यूटी पर तैनात सीएमओ डॉक्टर राघवेंद्र जी से हमने बुधवार रात 12.30 और वीरवार सुबह 3 बजें बात की है। 

    PLN न्यूज़ से फ़ोन पर रात साढ़े 12 बजे बात कर पहले उन्होंने बताया कि फिलहाल बापू जी कह रहे है कि मुझे एम्स में एडमिट किया जाए। 

    क्या बापू जी का रात 12.30 बजें तक कोरोना या कोई अन्य टेस्ट हुआ इस सवाल पर डॉक्टर राघवेंद्र ने बताया कि बापू जी इंजेक्शन लगाने के लिए साफ मना कर रहे है। फिलहाल कोई टेस्ट नही हुआ है।

    बिना मरीज की परमिशन से कोई टेस्ट नही हो सकता। और अगर बापू जी की तरफ से परमिशन मिलती है तो प्रोटोकॉल के अनुसार विभिन्न तरह से ट्रीटमेंट किया जाएगा।

    वीरवार सुबह 3. बजें हुई CMO डॉक्टर राघवेंद्र जी से बात, पढ़ें ताजा Update

     CMO डॉ राघवेंद्र जी और PLN न्यूज़ के चीफ एडिटर अमन बग्गा के बीच हुई ये खास बातचीत

    1. डॉक्टर राघवेंद्र जी सोशल मीडिया पर तेजी से ये मेसेज फैल रहे है कि पूज्य बापू जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुछ दिन पहले उन का Test हुआ था, क्या ये सच है?

    उत्तर : महात्मा गांधी अस्पताल को जेल प्रशासन की तरफ से न तो कोई कोरोना की रिपोर्ट सौंपी गई है न ही कोई जानकारी दी गई है जिस से यह साबित हो कि बापू जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है! इस लिए बिना किसी रिपोर्ट के कैसे माना जा सकता है रिपोर्ट नेगेटिव या पोसिटिव आई है।

    (2) क्या बापू जी का कोरोना टेस्ट होगा।

    उत्तर : हां,  बापू जी ने कोरोना टेस्ट करवाने के लिए हां कर दी है। सुबह उन के सैम्पल लिए जाएंगे। हालांकि उन्होंने किसी भी तरह के इंजेक्शन लगवाने के लिए साफ मना कर दिया है।

     

    (3) क्या उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। अब उन की केसी तबियत है ?

    उत्तर : जब उन्हें अस्पताल लाया गया तब उन्हें सांस लेने में थोड़ी दिक्कत आ रही थी। लेकिन फिलहाल वह सो रहे है। और उन्हें सांस लेने में कभी कभी दिक्कत आती है।  नियमित तौर पर सांस लेने में कठिनाई नही आती।

     

    (3) उन के SP02 , Respiratory system, Temperature,Oxygen levels, Pulse , BP आदि के बारें में बताए, 

    उत्तर : हमने शुरुआती जांच में पाया कि SP02 , respiratory system, temperature,oxygen levels, pulse , BP आदि सभी कुुुछ ठीक है। घबराने की कोई बात नही है।

     

    85 वर्षीय वृद्ध और बीमार हिन्दू संत पूज्य बापू जी को 9 वर्ष से 1 बार भी नही मिली बेल

     85 वर्षीय वृद्ध और बीमार हिन्दू संत पूज्य बापू जी को 9 वर्ष से 1 बार भी बेल नही दी गई। साजिश और षडयंत्र का शिकार हुए पूज्य बापू जी इस लिए फसाया गया क्यों कि उन्होंने यहां एक और अकेले धर्म परिवर्तन के खिलाफ लोहा लेते रहे वही दूसरी और विश्व भर में सनातन संस्कृति की पताका फहराते रहे। आखिरकार पूज्य बापू जी को झूठे व निराधार केस में फ़सा दिया गया। 

    साधकों से प्रार्थना है किसी भी अफवाह पर यकीन न करें हम आप को वीरवार रात 3 बजें तक की जानकारी दे रहे है। ये जानकारी रात के समय ट्रीटमेंट कर रहे CMO से पूछ कर दी जा रही है। आगे की जानकारी के लिए आप जुड़े रहे Login करें

    www.PunjabLiveNews.in

     

     

     

     

  • जालंधर में शरारती तत्वों ने तोड़ा हिन्दू मन्दिर,  देवी देवताओं की टूटी मूर्तियां देख भड़क उठे हिन्दू नेता, जबरदस्त विरोध प्रदर्शन, मौके पर पहुंचे डीएसपी और एसीपी

    जालंधर में शरारती तत्वों ने तोड़ा हिन्दू मन्दिर, देवी देवताओं की टूटी मूर्तियां देख भड़क उठे हिन्दू नेता, जबरदस्त विरोध प्रदर्शन, मौके पर पहुंचे डीएसपी और एसीपी

     

    जालंधर( PLN) जालंधर में थाना बस्ती बावा खेल के अंतर्गत पड़ते बस्ती दानिशमंदा शमशान घाट में दशकों पुराना शिव मंदिर तोड़ने तोड़ दिया गया जिसकी जानकारी लगते ही आसपास के क्षेत्रों के लोगों में भारी रोष पैदा हो गया।

    जैसे ही इस की भनक हिन्दू नेताओं को लगी तो मौके पर अमित तनेजा ,रोहित जोशी, कुणाल कोहली,आशीष अरोड़ा, राकेश सोनिक, अमित अरोड़ा, शीतल अंगुराल,गौरव लूथरा,संजीव शर्मा, राकेश काला प्रधान, कमल चौधरी, दिनेश कपूर, मुनीष शर्मा, सुनील बंटी,राजन सारांगल, गौरव जोशी,यश पहलवान, नरिंदर थापर ने पहुंच जमकर हंगामा किया।

    उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ शरारती लोगो ने जानबूझ कर इस कार्य को अंजाम दिया है। मन्दिर में रखी देवी देवताओं की मूर्तियां भी खंडित कर मलबे में तब्दील कर दी गयी।

    उन्होंने कहा कि जिन शरारती लोगों ने यह असहनीय कार्य किया है इसके पीछे कहीं उन लोगो का निजी स्वार्थ तो नही छिपा हुआ अन्यथा ऐसा कार्य करना तो कोई सोच भी नही सकता। अब पुलिस को उन लोगो पर सख्त कानूनी कार्रवाही करनी चाहिए। हंगामे को देखते हुए डी.सी.पी नरेेेश डोगरा, ए.सी.पी वैस्ट पलविंदर सहित कई पुलिस मुलाजिम मौेके पर पहुंचे। 

  • संत आनंद मूर्ति गुरुमां ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दिए 1 करोड़ रुपए, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी जी को सौंपा चेक

    संत आनंद मूर्ति गुरुमां ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दिए 1 करोड़ रुपए, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी जी को सौंपा चेक

     

    सोनीपत : रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट को परम पूजनीय संत आनंद मूर्ति गुरुमां
    सोनीपत गन्नौर वालों ने 1 करोड़ रुपये की राशि दान में दी है।

    गुरु मां जी के आश्रम में पहुंचे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी जी को पूजनीय गुरु मां ने 1 करोड़ का चेक सौंपा है।

    स्वामी गोविंद देव गिरी जी ने कहा कि राममंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी मिलने के बाद मैंने अपना अभियान का कार्य पानीपत से शुरू किया था। एक साल बाद अपना रिपोर्ट कार्ड पानीपत को देने आया हूं।

    उन्होंने कहा कि आनंद मूर्ति गुरुमां गन्नौर वालों ने एक करोड़ रुपये राम मंदिर निर्माण के लिए अनुदान दिया है।

    इस मौके गुरु मां जी ने कहा कि अयोध्या में ऐतिहासिक राममंदिर बन रहा है। पांच सौ साल के बाद यह अवसर मिला है। युगों-युगों तक श्रीराम की महिमा सुनाई जा रही है। राम मंदिर निर्माण में पूरा देश बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है। पंचक काल में राम मंदिर का बनना बड़ा सौभाग्य है। जो लोग राम मंदिर निर्माण की सेवा में जुड़ रहे हैं। उन्हें प्रभु की असीम कृपा मिलेगी।

  • MDM अस्पताल में संत श्री आशाराम जी बापू की हुई ECG और इको कार्डियो ग्राफी, हार्ट सम्बंधित रोगों की जांच के लिए हुए कई ब्लड टेस्ट, पढ़ें रिपोटर्स को लेकर क्या बोले डॉक्टर्स

    MDM अस्पताल में संत श्री आशाराम जी बापू की हुई ECG और इको कार्डियो ग्राफी, हार्ट सम्बंधित रोगों की जांच के लिए हुए कई ब्लड टेस्ट, पढ़ें रिपोटर्स को लेकर क्या बोले डॉक्टर्स

    न्यूज़ अधिक से अधिक शेयर करें

    जोधपुर ( अमन बग्गा) 82 वर्षीय वृद्ध हिन्दू संत परम पूज्य संत श्री आशाराम जी बापू जी के भक्तों के लिए राहत भरी ख़बर है। फिलहाल पूज्य बापू जी का स्वास्थ्य पहले से बहुत बेहतर है।

    मथुरा दास माथुर (MDM) अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ संजीव सांघवी ने इस बात की पुष्टि की है कि संत श्री आशाराम जी बापू को हार्ट अटैक नही आया है।

    हालांकि डॉ संजीव सांघवी के मुताबिक 16 फरवरी की रात को पूज्य बापू जी के छाती में काफी तेज दर्द हुआ था, बेचैनी भी बहुत थी और पसीना भी आ रहा था। जिस के बाद उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया था। और बाद में मथुरा दास माथुर अस्पताल ले जाया गया था।

    राहत की ख़बर

    वही पूज्य बापू जी के करोड़ों भक्तों के लिए बड़ी राहत की ख़बर यह है कि MDM अस्पताल के CCU में एडमिट पूज्य बापू जी की ECG की गई थी जिस की रिपोर्ट पूरी तरह से नॉर्मल आई है। और इको कार्डियो ग्राफी भी पूरी तरह से नॉर्मल है ।

    दिल से सम्बंधित रोगों की जांच करने के लिए खून के सेंपल लेकर किये गए सभी तरह के टेस्ट की रिपोर्ट भी पूरी तरह से नॉर्मल आई है। वही आप को बता दें कि पूज्य बापू जी की एंजियोग्राफी नही की गई है। अगर पूज्य बापू जी चाहेंगे तो ही एंजियोग्राफी की जाएगी।

    हालांकि डॉ संजीव सांघवी का कहना है कि काफी समय पहले एम्स में पूज्य बापू जी की एंजियोग्राफी की गई थी तब एम्स के डॉक्टरों ने बाईपास सर्जरी करवाने की सलाह दी थी।

     17 फरवरी शाम 7 बजें तक मिली जानकारी के मुताबिक इस समय पूरी तरह से स्वस्थ है।

     न ही उन्हें किसी भी तरह का कोई दर्द हो रहा है। वह अच्छे से खा पी भी रहे है। लेकिन रूटीन चेकअप के चलते कल 18 फरवरी को दोबारा ECG की जाएगी। कल की रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी कब मिलेगी।

     आप को बता दें कि जोधपुर जेल में पूज्य बापू जी की तबीयत बिगड़ने के बाद 16 फरवरी रात 11.30 बजें जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल की इमरजेंसी में जांच के लिए ले जाया गया था। जिस के बाद रात डेढ़ बजे MDM- मथुरा दास माथुर अस्पताल में ले जाया गया था।

     जैसे ही पूज्य बापू जी के भक्तों में उन की तबीयत बिगड़ने की सूचना पहुंच रही है वैसे ही देश विदेश में पूज्य बापू जी के करोड़ो भक्त उन के उत्तम स्वास्थ्य के लिए यज्ञ जप पाठ प्रार्थनाएं कर रहे है।

    नोट : हम हर ख़बर अस्पताल के डॉक्टरों से बातचीत करने के बाद ही पब्लिश करते है। यह ख़बर 17 फरवरी शाम 7 बजें तक मिली जानकारी के आधार पर पब्लिश की गई है। अगली जानकारी मिलते ही आप पाठकों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। जुड़े रहे PunjabLiveNews.in के साथ

  • संत श्री आशाराम जी बापू की अचानक बिगड़ी तबीयत.  महात्मा गांधी अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती. जांच में जुटी डॉक्टरों की टीम

    संत श्री आशाराम जी बापू की अचानक बिगड़ी तबीयत. महात्मा गांधी अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती. जांच में जुटी डॉक्टरों की टीम

    जोधपुर( अमन बग्गा) झूठे व फर्जी केस में फसाये गए 82 वर्षीय वृद्ध हिन्दू संत परम पूज्य संत श्री आशाराम जी बापू जी की जोधपुर जेल में अचानक तबीयत बिगड़ गई । 

    उन्हें पहले रात 11.30 बजें जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल की इमरजेंसी में जांच के लिए ले जाया गया। यहां अस्पताल में उन का चेकअप किया गया।

     अस्पताल में PLN न्यूज़ की टीम ने फोन कर पूज्य बापू जी के स्वास्थ्य के बारें में जानकारी ली ,फिलहाल अस्पताल का कहना है कि ज्यादा घबराने की जरूरत नही है।  रात 1.30 तक पूज्य बापू जी की तबीयत ठीक होने की जानकारी प्राप्त हुई है।

    वही रात डेढ़ बजे पूज्य बापू जी को MDM- मथुरा दास माथुर अस्पताल में ले जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि MDM में बापू जी का कोरोना टेस्ट होगा।

    आप को बता दें कि इससे पहले तबीयत अचानक बिगड़ने की सूचना पर संत श्री आशाराम जी बापू को जेल डिस्पेंसरी में प्रथमिक उपचार दिया गया था. लेकिन उस के बाद जेल कर्मियों ने पूज्य बापू जी को रात तकरीबन 11.30 पर महात्मा गांधी अस्पताल की इमरजेंसी में शिफ्ट करा दिया है.

     जैसे ही पूज्य बापू जी के भक्तों में उन की तबीयत बिगड़ने की सूचना पहुंच रही है वैसे ही पूज्य बापू जी के भक्त उन के उत्तम स्वास्थ्य के लिए जप पाठ करने लग गए है। 

     

    नोट : यह ख़बर 16/17 फरवरी रात 1.30 बजें तक मिली जानकारी के आधार पर पब्लिश की गई है। अगली जानकारी मिलते ही आप पाठकों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। जुड़े रहे PunjabLiveNews.in के साथ

    Ak

You cannot copy content of this page