संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम में जोरदार विस्फोट, दीवारें टूटी, ईंटें बिखरी, एक की मौत, 4 घायल, मौके पर पहुंची पुलिस

मध्यप्रदेश ( अमन बग्गा ) छिंदवाड़ा जिले से बुरी खबर सामने आ रही है। हिन्दू संत श्री आसाराम बापू जी के आश्रम में खाना बनाने वाले बॉयलर में जोरदार विस्फोट हुआ है।

इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

विस्फोट के बाद अफरा-तफरी का माहौल है। धमाका इतना जोरदार था कि दीवार में छेद हो गई है। ईंटें बिखर गई हैं। पुलिस प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है। हादसे की जांच कर रही है।

संत श्री आसाराम बापू जी आश्रम की संचालक दर्शना बहन ने बताया कि बॉयलर ब्लास्ट हुआ है। इसमें 4 महिलाएं घायल हुई हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि बॉयलर खराब है, जिसे बनाने के लिए मैकेनिक को बुलाया गया था। मैकेनिक ही बॉयलर का रिपेयरिंग कर रहा था, इसी दौरान विस्फोट हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

एडिशनल एसपी संजीव सिंग ने बताया कि पुलिस की तरफ से सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है।

You cannot copy content of this page