जालंधर ( अमन बग्गा ): पंजाब में भले ही पिछले साल आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई मगर करप्शन आज भी वैसी की वैसी ही है। इस का सबूत है अवैध कॉलोनियों का जाल बिछाने कॉलोनाइजर बिट्टू द्वारा धड़ल्ले से काटी जा रही अवैध कॉलोनियां।
एक तरफ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब से करप्शन को मिटाने के दावे कर रहे है वही दूसरी ओर बिट्टू कॉलोनाइजर द्वारा काटी गई अवैध कॉलोनियां भगवंत मान के करप्शन मिटा देने के दावों की पोल खोल रही है।
बड़ा सवाल यह है कि क्या नगर निगम/पुडा के अधिकारियों की आंखों में धूल झोंककर कॉलोनिया काटी जा रही है या इन अधिकारियों की जेबें भर कर, आखिर बिट्टू के इतने हौसले कैसे बुलंद हो गए कि बुलंद पुर में अवैध कॉलोनी काट डाली ।
हैरान करने वाली बात यह है कि सरेआम रूल एंड रेगुलेशन की धज्जियां उड़ा कर कॉलोनी काट दी गई और अधिकारी हाथ पर हाथ धर कर बेठे हुए है।
अब देखना यह दिलचस्प होगा कि भगवंत मान की सरकार में निगम/पुडा की तरफ से बिट्टू कॉलोनाइजर की अवैध कॉलोनियों को तहसनहस करने के लिए पीला पंजा पहुंचता है, कॉलोनाइजर पर कार्रवाई होती है या नही।
वही CM भगवंत मान से PLN न्यूज़ का सवाल है कि आखिर निगम व जेडीए अधिकारी किस बात की इतनी मोटी तनख्वाह ले रहे है । करप्शन मिटाने की सिर्फ बातें ही थी क्या ? सरकार को धड़ल्ले से काटी जा रही अवैध कॉलोनियां आखिर दिखाई क्यों नही देती ।