जालंधर कैंट में सड़क घपला: भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गई परगट सिंह के इलाके की सड़कें, कुछ दिन पहले बनाई गई रोड हुई तहसनहस, चारों तरफ बिखरी पड़ी बजरी, AAP उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह सोढ़ी ने खोली पोल
जालंधर( अमन बग्गा ) जालंधर कैंट से आम आदमी पार्टी के चुनावी उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह सोढ़ी ने आज पत्रकारों को साथ ले जाकर डिफैंस कॉलोनी से जालंधर कैंट की ओर जाने वाली सड़क की असलियत दिखाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले ही इस सड़क का निर्माण करवाया गया था, परंतु इस कदर घटिया क्वालिटी कि यह सड़क बनाई है कि कुछ दिनों में ही सारी सड़क उखड़ गई और सारी सड़क पर बजरी ही बजरी बिखरी हुई है|
उन्होंने कहा कि जालंधर कैंट हल्के में कांग्रेसी विधायक परगट सिंह की देखरेख में सड़क निर्माण में भारी घपले हुए हैं| घटिया क्वालिटी की सड़कें बनाई गई हैं |
उन्होंने कहा अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो इस सारे सड़क निर्माण घोटाले की जांच करवा कर आरोपियों को सख्त सजा दी जाएगी |
उन्होंने लोगों से अपील की कि आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाएं ताकि भ्रष्टाचार की जड़ से खत्म किया जा सके| वहीं इस मामले में जालंधर कैंट से विधायक परगट सिंह से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया|