You are currently viewing Facebook और Instagram सर्वर डाउन, यूजर्स के Account हुए लॉगआउट, Elon Musk ने ये तस्वीर शेयर कर लिए मजे

Facebook और Instagram सर्वर डाउन, यूजर्स के Account हुए लॉगआउट, Elon Musk ने ये तस्वीर शेयर कर लिए मजे

 

नई दिल्ली( PLN) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ठप है। इंस्टाग्राम और यूट्यूब की सेवाएं भी बंद हो चुकी हैं। लोग अकाउंट लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं। फेसबुक अकाउंट खुद-ब-खुद लॉगआउट हो गए हैं। भारतीय समयानुसार फेसबुक रात 8.52 बजे ठप हुआ। दुनियाभर के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। फेसबुक की पेरेंटल कंपनी मेटा द्वारा इस पर प्रतिक्रिया नहीं आई है। समस्या को लेकर हजारों लोग ट्विटर पर पोस्ट कर रहे हैं। आउटेज के कारण यूजर्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं।

3 लाख से ज्यादा रिपोर्ट दर्ज

पहली रिपोर्टिंग के बाद से डाउन डिटेक्टर पर 3 लाख से अधिक रिपोर्ट आई है। ट्विटर/एक्स पर भी रिपोर्ट की बाढ़ आई है। डाउन डिटेक्टर की रिपोर्ट्स की मानें तो 62 प्रतिशत यूजर्स को 24 घंटे में एप पर कंटेंट लोड नहीं होने की परेशानी हो रही है। वहीं, 28 प्रतशित को अकाउंट लॉगिन करने में दिक्कत आ रही है। 10 प्रतशित यूजर्स ने अपलोडिंग की परेशानी बताई है।

 

 

 

 

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200