You are currently viewing शिव सेना नेता द्वारा ठगी का धंधा चालू, कबूतरबाजो के पंख कतरने में नाकाम जालंधर Police, प्रशासन की नालायकी से धक्के खाने को मजबूर हो रही जनता

शिव सेना नेता द्वारा ठगी का धंधा चालू, कबूतरबाजो के पंख कतरने में नाकाम जालंधर Police, प्रशासन की नालायकी से धक्के खाने को मजबूर हो रही जनता

शिव सेना नेता द्वारा ठगी का धंधा चालू, कबूतरबाजो के पंख कतरने में नाकाम जालंधर Police, प्रशासन की नालायकी से धक्के खाने को मजबूर हो रही जनता

जालंधर ( Aman Bagga ) जालंधर के शिव सेना नेता के संरक्षण में इमिग्रेशन और सपा सेंटर की आड़ में लाखों की कमाई की जा रही है वही दुसरी और न तो पंजाब पुलिस इस शिव सेना नेता के खिलाफ कोई कारवाई कर पा रही है और न ही जालंधर में इमिग्रेशन की आड़ में ठगी का खेल बंद हो रहा है ।

 ठगी मारने वाले फर्जी ट्रेवेल एजेंटों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद पुलिस अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए है। विदेश जाने के जुनून में युवा और उनके घरवाले अपनी जमापूंजी लुटा रहे हैं। जमीन तक गिरवी रख रहे हैं, लेकिन उन्हें रोजगार के नाम पर सिर्फ धोखा मिलता है। और थानों में अधिकतर धक्के , वही शिव सेना नेता करोड़ों रुपए की हराम की कमाई कर चुका है।

अब एक और ताजा मामला सामने आया है फगवाड़ा के मनजिंदर सिंह नामक युवक के साथ Visa Overseas Acsess नामक फर्जी इमिग्रेशन कम्पनी की तरफ से न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर लगभग पौने दो लाख की ठगी की गई है। बेदी कॉम्प्लेक्स बस स्टैंड के नजदीक स्थित Visa Overseas Acsess के दफ्तर में बैठी नेहा नामक की युवती को आगे करके ये ठगी का खेल खेला जा रहा है जिस के पीछे शिव सेना नेता का हाथ है, वही दुसरी तरफ पीड़ित मनजिंदर सिंहको इंसाफ दिलाने के लिए शहर की अन्य शिव सेना समाजवादी पार्टी के नेताओ ने Visa Overseas Acsess ऑफिस के सामने जमकर हंगामा किया। अब देखना ये होगा कि जालंधर पुलिस शिव सेना नेता और उस के साथियों के गिरोह को कब तक सलाखों के पीछे पहुंचाएंगी।

वीडियो में देखें क्या है पूरा मामला