
बरनाला: पंजाब के जिला बरनाला से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां गांव सहना की पूर्व सरपंच गुरमीत कौर के बेटे और मुखर युवा नेता सुखविंदर सिंह कलकत्ता की सरेआम गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। यह वारदात सहना गांव के बस स्टैंड पर अंजाम दी गई।
जानकारी के अनुसार, सुखविंदर सिंह कलकत्ता पंजाब से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते थे। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो अक्सर चर्चा का विषय बने रहते थे, जिनमें वह पूरी दलील और तथ्यों के साथ अपनी बात रखते थे।

राजनीतिक नेताओं ने इस हत्या की निंदा करते हुए कहा है कि लोगों की आवाज उठाने वाले एक ऐसे निडर नौजवान का कत्ल बेहद दुखद है।
हत्या किसने और क्यों की, इस मामले में फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं है। बरनाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी और दहशत का माहौल है।
View this post on Instagram


Sukhwinder Singh was murdered










