पंजाबी गायक राजवीर जवंदा की हालत नाजुक, मस्तिष्क में गतिविधि बेहद कम, फोर्टिस अस्पताल ने जारी किया ताजा हेल्थ अपडेट

मोहाली: प्रसिद्ध पंजाबी गायक राजवीर जवंदा की हालत अभी भी बेहद गंभीर बनी हुई है और वह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं। अस्पताल द्वारा मंगलवार शाम को जारी किए गए नवीनतम मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, उनकी न्यूरोलॉजिकल स्थिति में कोई खास सुधार नहीं देखा गया है और उनके मस्तिष्क में गतिविधि बहुत कम है।

अस्पताल ने बताया कि मस्तिष्क के एमआरआई स्कैन में “हाइपोक्सिक बदलाव” दिखे हैं, जो प्राथमिक केंद्र में दिए गए सीपीआर के कारण ऑक्सीजन की कमी से हुए नुकसान की ओर इशारा करते हैं। इसके अलावा, रीढ़ की हड्डी (Spine) के एमआरआई में गर्दन (सर्वाइकल) और पीठ (डॉर्सल) के हिस्से में गंभीर क्षति का पता चला है।

बुलेटिन के अनुसार, रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट के कारण राजवीर जवंदा के चारों हाथ-पैरों में अत्यधिक कमजोरी आ गई है। उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें लंबे समय तक वेंटिलेटर सपोर्ट की आवश्यकता बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल उनकी स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है और अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Punjabi singer Rajveer Jawanda is in critical condition

You cannot copy content of this page