जालंधर ( अमन बग्गा ) Jalandhar News: पंजाब में आए दिन विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक ठगी का नया मामला जालंधर के बस स्टैंड के पास Worldwide Visa Access Immigration की और से सामने आया है। पुलिस ने 11 लाख की ठगी के आरोप में वर्ल्ड वाइड वीजा एसेस के मालिक मनवीर सिंह निवासी बाबा दीप सिंह नगर को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में बस स्टैंड चौंकी इंचार्ज सुरेश कुमार ने बताया कि शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि पूछताछ में पता चल सके कि आरोपी ने और कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है।
वही शिकायतकर्ता संतोखपुरा निवासी हरमेश कुमार ने पुलिस को अपने बयानों में बताया कि Worldwide Visa Access Immigration के मालिक मनवीर सिंह के पास 9 फरवरी को न्यूजीलैंड जाने के लिए फाइल लगाई थी। इस के लिए 28 फरवरी को 7 लाख कैश दिए थे और 3 लाख अकाउंट में जमा करवाए थे, पैसे लेने के कुछ सप्ताह मनवीर सिंह ने न तो वीजा लगवाया न ही फोन ही उठाया,
उन्होंने बताया कि मनवीर सिंह इतना शातिर निकला कि उस के द्वारा ठगी का सिलसिला यही तक नही रुका, मनवीर सिंह ने मुझे धोखे में रखते हुए कहा कि आप का वीजा आ गया है 16 अगस्त को आप की टिकट करवा दी गई है, इस के बाद मनवीर सिंह ने 90 हजार अकाउंट में और 20 हजार नकद कुल 1 लाख 10 हजार रुपए और ले लिए, लेकिन बाद में 16 अगस्त को मनवीर सिंह ने कहा कि कोई मुश्किल आ गई है जिस वजह से आप की टिकट कैंसल कर दी है ।
हरमेश कुमार ने बताया कि जब हमने वीजा चेक करवाया तो पता चला की वीजा फर्जी था, मामला बढ़ न जाए इस लिए मनवीर सिंह ने हमे 3.40 लाख के दो और एक लाख दस हजार का एक चेक दे दिया ताकि हम पुलिस शिकायत न करें, लेकिन जब हम ने चेक बैंक में लगाए तो वह चेक बाउंस हो गए।
जिस के बाद 1 दिसंबर को लोगों की मदद से ठग मनवीर सिंह को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। जिस के बाद पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।
Police registered an FIR against World Wide Visa Access director Manveer Singh and arrested him, accused of cheating of Rs 11 lakh.