
लुधियाना: शहर के ढोलेवाल स्थित अति-सुरक्षित माने जाने वाले आर्मी कैंप की सुरक्षा में बड़ी सेंध लगने का मामला सामने आया है। चोरों ने कैंप के अंदर एक मेजर के सरकारी आवास को निशाना बनाते हुए वहां से कीमती गैजेट्स और अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी हुए सामान में एक लैपटॉप और सेना द्वारा जारी किया गया सरकारी मोबाइल भी शामिल है, जिनमें महत्वपूर्ण दस्तावेज होने की बात कही जा रही है। इस घटना के बाद सेना और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब कैंप में तैनात मेजर सचिन शर्मा ने थाना डिवीजन नंबर छह की पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। मेजर शर्मा ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वह 18 सितंबर से 21 सितंबर तक छुट्टी पर थे। इसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति उनके सरकारी आवास में दाखिल हुआ और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

मेजर शर्मा के अनुसार, चोर उनके घर से एक लैपटॉप, आर्मी की तरफ से मिला सरकारी मोबाइल, रेबन कंपनी का चश्मा और फॉसिल कंपनी की एक महंगी घड़ी चोरी करके ले गए हैं। चूंकि लैपटॉप और मोबाइल में कुछ जरूरी दस्तावेज थे, इसलिए पुलिस के साथ-साथ सेना ने भी अपने स्तर पर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
ढोलेवाल आर्मी कैंप एक बेहद सुरक्षित क्षेत्र है, जहां किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित होता है। ऐसे में कैंप के अंदर चोरी की यह घटना सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। सेना के अधिकारियों को शक है कि इस वारदात के पीछे कैंप के ही किसी अंदरूनी व्यक्ति का हाथ हो सकता है। इसी के चलते कैंप के गेट पर रखे एंट्री रजिस्टर की भी जांच की जा रही है, ताकि पता चल सके कि उस दौरान कौन-कौन लोग कैंप के अंदर-बाहर गए थे। हालांकि, सेना के वरिष्ठ अधिकारी इस सुरक्षा चूक पर फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
थाना डिवीजन नंबर छह के एएसआई गुरजिंदर सिंह ने बताया कि मेजर सचिन शर्मा की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
View this post on Instagram


Major breach in security of Army camp




