Importance of buying broom on Dhanteras: दिवाली की शुरुआत होने जा रही है। इसका पहला दिन धनतेरस का होता है। जिस दिन लोग सोना, चांदी, इलेक्ट्रॉनिक,गाड़ी और झाड़ू की खरीद करते हैं । आज हम आपको झाड़ू के महत्व के बारे में बताएंगे।
बता दें की इस साल धनतेरस 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा। लोग ,सोना चांदी, इलेक्ट्रॉनिक की चीजें खरीदेंगे। वही झाड़ू कि खरीद बहुत मत्वपूर्व है मान्यताओं के अनुसार नया झाड़ू इस दिन खरीदने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। माँ लक्ष्मी की कृपा हमेशा आप और आपके परिवार पर बनी रहती है और किसी प्रकार कि परेशानी नहीं आती है। इसीलिए धनतेरस वाले दिन लोग झाड़ू जरूर खरीदते हैं।