चंडीगढ़ नगर निगम बना ‘अखाड़ा’, बैठक में भिड़े AAP-BJP पार्षद, जमकर हुई धक्का-मुक्की और नारेबाजी

चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को सदन की बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पार्षद आपस में भिड़ गए, जिससे वहां तनाव का माहौल बन गया। एक एजेंडे को लेकर शुरू हुई तीखी नोकझोंक जल्द ही हंगामे में तब्दील हो गई और पार्षदों के बीच जमकर नारेबाजी, धक्का-मुक्की और हाथापाई हुई।

बैठक के दौरान, एक एजेंडा बिंदु पर चर्चा के समय दोनों दलों के पार्षदों के बीच तीखी बहस छिड़ गई। कुछ ही देर में यह बहस व्यक्तिगत हमलों और सदन के अंदर जोरदार नारेबाजी में बदल गई। आप पार्षदों ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके जवाब में भाजपा पार्षदों ने भी आप के खिलाफ नारे लगाए, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।

टकराव उस समय गंभीर हो गया जब दोनों पक्षों के कई पार्षद एक-दूसरे से भिड़ गए और धक्का-मुक्की करने लगे। कुछ पार्षदों ने तो सदन की गरिमा को तार-तार करते हुए एक-दूसरे का गिरेबान तक पकड़ लिया।

जैसे ही हालात बेकाबू हुए, मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस अधिकारियों ने बीच-बचाव कर दोनों गुटों को शांत कराया और व्यवस्था बहाल की। खबर लिखे जाने तक, स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए नगर निगम कार्यालय में पुलिस बल तैनात था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Chandigarh Municipal Corporation becomes ‘arena’

You cannot copy content of this page