Category: खेल

  • क्रिकेट लवर्स के लिए बुरी खबर, IPL को लेकर BCCI ने लिया बड़ा फैसला

    क्रिकेट लवर्स के लिए बुरी खबर, IPL को लेकर BCCI ने लिया बड़ा फैसला

    मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव का असर अब खेल जगत पर भी साफ तौर पर दिखने लगा है। मौजूदा गंभीर हालातों को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान सत्र को 9 मई को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया है।

    आईपीएल के 18वें संस्करण के भविष्य पर संकट के बादल गुरुवार से ही मंडराने लगे थे। पड़ोसी शहरों जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला अहम मुकाबला रद्द कर दिया गया था। इसी घटनाक्रम के बाद टूर्नामेंट को लेकर गंभीर चिंताएं व्यक्त की जा रही थीं।

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस स्थगन की पुष्टि करते हुए कहा, जब देश में युद्ध जैसे हालात बने हों, ऐसे समय में क्रिकेट जैसे खेल को जारी रखना उचित नहीं लगता।” अधिकारी ने आगे बताया कि मौजूदा स्थिति की गंभीरता और खिलाड़ियों तथा सहयोगी स्टाफ की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए यह कठिन फैसला लिया गया है।

    गौरतलब है कि आईपीएल के मौजूदा सत्र में अब तक कुल 58 मुकाबले खेले जा चुके थे। लीग चरण के अभी 12 मैच और खेले जाने बाकी थे। टूर्नामेंट का बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना निर्धारित था। आईपीएल के इस तरह अचानक स्थगित होने से क्रिकेट प्रेमियों में भारी निराशा है, लेकिन देश की सुरक्षा और मौजूदा संवेदनशील स्थिति को देखते हुए इस फैसले को आवश्यक माना जा रहा है। आगामी दिनों में स्थिति की समीक्षा के बाद ही टूर्नामेंट के भविष्य पर कोई निर्णय लिया जाएगा।

    bad-news-for-cricket-lovers-bcci-took-a-big-decision-regarding-ipl

  • IPL फैंस के लिए बुरी खबर: इस कारण रद्द हो सकता है KKR vs RCB का ओपनिंग मुकाबला

    IPL फैंस के लिए बुरी खबर: इस कारण रद्द हो सकता है KKR vs RCB का ओपनिंग मुकाबला

    नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का आगाज शनिवार, 22 मार्च को होने वाला है, जिसका क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो फैंस की यह उत्सुकता बारिश के कारण फीकी पड़ सकती है।

    दरअसल, कोलकाता में भारी बारिश की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसके कारण यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला रद्द भी हो सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने एक एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते 22 मार्च तक कोलकाता में गरज, बिजली और बारिश का अनुमान है।

    आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि मध्य ओडिशा से विदर्भ तक बनी एक ट्रफ रेखा और बंगाल की खाड़ी के ऊपर निचले क्षोभमंडल स्तर पर मौजूद एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण पूर्वी और उससे सटे मध्य भारत में हवा का संगम हो रहा है। इसके चलते 20 और 21 मार्च को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

    इस बीच, कोलकाता स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 मार्च से 22 मार्च तक पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा है कि निचले क्षोभमंडल स्तरों पर बंगाल की खाड़ी से अनुकूल हवा के पैटर्न और मजबूत नमी के प्रवेश के कारण, 20 से 22 मार्च 2025 के दौरान पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में बिजली और तेज झोंकेदार हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

    ऐसे में, आईपीएल फैंस को निराशा हाथ लग सकती है यदि मौसम की वजह से केकेआर और आरसीबी के बीच होने वाला ओपनिंग मुकाबला रद्द हो जाता है।

    Bad news for IPL fans: KKR vs RCB opening match may be cancelled due to this reason

  • सेमीफाइनल में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, कप्तान स्टीव स्मिथ ने कर दिया बड़ा ऐलान

    सेमीफाइनल में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, कप्तान स्टीव स्मिथ ने कर दिया बड़ा ऐलान

    मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत के हाथों मिली हार के बाद बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने हार के तुरंत बाद एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (ODI) से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। हालाँकि, 35 वर्षीय स्मिथ टेस्ट और टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे और चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

    स्मिथ का यह अप्रत्याशित निर्णय 2028 में लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की संभावित वापसी के मद्देनजर सामने आया है। माना जा रहा है कि स्मिथ ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बनने की इच्छा रखते हैं और इसी कारण उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है ताकि वह टेस्ट और टी20 प्रारूपों पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

    सेमीफाइनल में भारत से मिली हार के बाद स्मिथ ने ड्रेसिंग रूम में अपने साथी खिलाड़ियों को अपने संन्यास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अब वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का सही समय आ गया है। यह एक शानदार यात्रा रही है और मैंने इसके हर पल का आनंद लिया है। मेरे पास अविश्वसनीय यादें और अद्भुत पल हैं, जिनमें दो विश्व कप जीतना भी शामिल है। मैंने कई बेहतरीन साथियों के साथ इस यात्रा को साझा किया है। स्मिथ ने आगे कहा, अब समय आ गया है कि टीम 2027 वनडे विश्व कप के लिए तैयारी शुरू करे और मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सही समय है कि मैं आगे बढ़ जाऊं।

    वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद, स्मिथ ने स्पष्ट किया कि टेस्ट क्रिकेट अभी भी उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए सर्वोपरि है और मैं आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, सर्दियों में वेस्टइंडीज दौरे और फिर घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला में खेलने के लिए उत्सुक हूं। मुझे विश्वास है कि मैं अभी भी टेस्ट क्रिकेट में टीम के लिए बहुमूल्य योगदान दे सकता हूं।

    स्टीव स्मिथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नियमित कप्तान पैट कमिंस की चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व कर रहे थे। सेमीफाइनल मुकाबले में हार के बाद स्मिथ ने पिच को चुनौतीपूर्ण बताया और कहा था कि बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियां आसान नहीं थीं। उन्होंने यह भी माना कि अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम 280 से अधिक रन बनाने में सफल होती तो मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था।

    स्टीव स्मिथ का वनडे क्रिकेट से संन्यास ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए एक युग का अंत है। उन्होंने 173 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और 43.37 की औसत से 4,988 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2015 और 2023 में वनडे विश्व कप भी जीता। क्रिकेट जगत उनके भविष्य के प्रयासों और टेस्ट और टी20 क्रिकेट में उनके प्रदर्शन पर नजर रखेगा।

    captain-steve-smith-made-a-big-announcement

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, ये दो धुरंधर खिलाड़ी हुए बाहर; वरुण चक्रवर्ती को मौका

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, ये दो धुरंधर खिलाड़ी हुए बाहर; वरुण चक्रवर्ती को मौका

    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव करते हुए अपडेटेड स्क्वॉड का ऐलान किया है। टीम से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बाहर कर दिया गया है, जबकि स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है।

    बीसीसीआई के अनुसार, प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए हैं। उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, यशस्वी जायसवाल की जगह टीम में एक अतिरिक्त स्पिन विकल्प के तौर पर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया है।

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपडेटेड भारतीय टीम:

    रोहित शर्मा (कप्तान)

    शुभमन गिल (उपकप्तान)

    विराट कोहली

    श्रेयस अय्यर

    केएल राहुल (विकेटकीपर)

    ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

    हार्दिक पांड्या

    अक्षर पटेल

    वॉशिंगटन सुंदर

    कुलदीप यादव

    हर्षित राणा

    मोहम्मद शमी

    अर्शदीप सिंह

    रवींद्र जडेजा

    वरुण चक्रवर्ती

    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से होने जा रहा है, जिसमें विश्व की शीर्ष आठ वनडे टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। भारत अपने सभी ग्रुप मैच दुबई में खेलेगा, क्योंकि सुरक्षा कारणों से टीम ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दी है।

    चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का कार्यक्रम (ग्रुप स्टेज):

    20 फरवरी: भारत बनाम बांग्लादेश

    23 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान

    2 मार्च: भारत बनाम न्यूजीलैंड

    सेमीफाइनल मुकाबले 4 और 5 मार्च को खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च को होगा।

    जसप्रीत बुमराह, जिन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया था, शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने सीरीज में 32 विकेट हासिल किए थे। हालांकि, सिडनी में खेले गए सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में वह पीठ में दर्द के कारण टीम से बाहर रहे थे। बुमराह को पहले भी चोटों से जूझना पड़ा है। वह सितंबर 2022 से अगस्त 2023 तक लगभग एक साल पीठ की सर्जरी के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे थे।

     

  • गुपचुप विवाह के बंधन में बंधे ‘गोल्डन बॉय’, शादी की पहली तस्वीरें आईं सामने

    गुपचुप विवाह के बंधन में बंधे ‘गोल्डन बॉय’, शादी की पहली तस्वीरें आईं सामने

    नई दिल्ली: भारत के गोल्डन बॉय, जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 19 जनवरी को हिमानी मोर के साथ शादी करके पूरे देश को चौंका दिया है। अपनी उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले इस ओलंपिक स्टार ने इतनी खामोशी से शादी की कि किसी को कानों-कान खबर नहीं लगी। परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में चुपके से शादी करने के बाद, उन्होंने सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी को दुनिया के साथ साझा किया।

    Image

    स्टार खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर इस खूबसूरत पल को साझा करते हुए लिखा, जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें एक साथ लाया।

    हालांकि, यह कहना गलत होगा कि नीरज और हिमानी की प्रेम कहानी पूरी तरह से दुनिया की नज़रों से छिपी रही। नीरज और हिमानी मोर की शादी की तस्वीरों ने अगर आपको हैरान किया है, तो आपको बता दें कि इस रिश्ते की खबरें 5 महीने पहले ही सामने आने लगी थीं।

    Javelin champion Neeraj Chopra has tied the wedding knot to Himani Mor. Who  is the Olympic medalist's wife? - The Economic Times

    दरअसल, “Reddit” वेबसाइट पर नीरज और हिमानी की शादी की चर्चा शुरू हो गई थी। वेबसाइट पर पांच महीने पहले एक यूजर ने कहा था कि हरियाणा में स्पोर्ट्स नेटवर्क के लोगों के बीच यह खबर है कि हिमानी मोर और नीरज चोपड़ा शादी करने वाले हैं।

    नीरज और हिमानी ने एक निजी समारोह में शादी की, जिसमें केवल उनके परिवार के सदस्य ही शामिल थे। इस गोपनीयता ने इस शादी को और भी खास बना दिया। नीरज के फैंस अब उनके वैवाहिक जीवन की शुरुआत पर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

    ‘Golden Boy’ tied the knot in a secret marriage

  • ‘जो राम को लाए हैं…’ गाने वाले कन्हैया मित्तल कांग्रेस में होंगे शामिल, BJP पर लगाया ये बड़ा आरोप

    ‘जो राम को लाए हैं…’ गाने वाले कन्हैया मित्तल कांग्रेस में होंगे शामिल, BJP पर लगाया ये बड़ा आरोप

    चंडीगढ़: ‘जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे’ गाना गाने वाले कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस के लिए हमेशा मेरे दिल में सॉफ्ट कॉर्नर रहा है। मेरे मन में कांग्रेस है। साथ ही उन्होंने बीजेपी का जिक्र करते हुए कहा, बीजेपी ने फैलाया के मैं उनके के लिए गाना गाता हूं। बीजेपी ने मेरे गाने को इस्तेमाल किया जिससे मुझे बहुत दिक्कतें सहनी पड़ी। उन्होंने आगे कहा, आने वाले समय में क्लियर हो जाएगा सब कुछ, फिलहाल मेरे मन में कांग्रेस है।

    कांग्रेस की तरफ पूरी तरह से कन्हैया मित्तल का रुझान साफ दिखा, उन्होंने कहा, सारे राम विरोधी कांग्रेस में नहीं है, ऐसे में कांग्रेस के साथ काम करना मेरी इच्छा है। उत्तर प्रदेश चुनाव में कन्हैया मित्तल का गाना “जो राम को लाए हैं” खूब चर्चित हुआ था और बीजेपी के कई अभियान में सुनाई दे रहा था, लेकिन अब कन्हैया मित्तल बीजेपी से नाराज चल रहे हैं और उन्होंने अपने सुर बदल लिए हैं। कन्हैया मित्तल पार्टी में टिकट न मिलने पर नाराज चल रहे थे, जिसके बाद अब उन्होंने कांग्रेस का हाथ थामने के संकेत दे दिए हैं।

    कौन हैं कन्हैया मित्तल
    कन्हैया मित्तल भजन और गायकी की दुनिया का बहुत बड़ा नाम है, उनके गीत, भजन लोगों के बीच काफी चर्चित हैं। कन्हैया मित्तल चंडीगढ़ के रहने वाले हैं और यही से उन्होंने भजन और गायकी की दुनिया में अपनी एक पहचान बनाई है। कन्हैया मित्तल न सिर्फ जो राम को लाए हैं गाने के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उन्होंने भगवान की भक्ति में कई भजन और गीत गाए हैं। कन्हैया मित्तल के गाने “जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे” यह गाना इतना हिट हुआ था कि सोशल मीडिया पर इस गाने पर महज एक हफ्ते में 30 मिलियन से ज्यादा लोगों ने सुना था।

    Kanhaiya Mittal, who sang ‘Jo Ram ko laye hain…’ will join Congress, made this big allegation on BJP

  • पेरिस से भारत लौटी विनेश फोगाट, दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही आंखें हुईं नम; देखें तस्वीरें

    पेरिस से भारत लौटी विनेश फोगाट, दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही आंखें हुईं नम; देखें तस्वीरें

    नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला 50 किलोग्राम रेसलिंग के गोल्ड मेडल मैच से ठीक पहले 100 ग्राम वजन अधिक होने की वजह से अयोग्य घोषित की जाने वाली भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट आज सुबह देश वापस लौट आईं हैं। दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद वहां पर आए फैंस ने विनेश का जोरदार तरीके से स्वागत किया है।

    विनेश को जब गोल्ड मेडल मैच से ठीक पहले अयोग्य करार दिया गया था तो उसके लेकर भारतीय ओलंपिक संघ ने कड़ी आपत्ति जताई थी। इस मामले को लेकर विनेश ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में साझा सिल्वर मेडल देने की अपील भी की थी, लेकिन उनकी याचिका को 14 अगस्त की शाम सीएएस की तरफ से खारिज कर दिया गया था।


    विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने के बाद जब देश वापस लौटी तो वह अपने स्वागत को देखने के बाद जहां भावुक हो गईं तो वहीं उन्होंने कहा कि मैं सभी देशवासियों का धन्यवाद कहना चाहती हूं और खुद को काफी भाग्यशाली मानती हूं।

    विनेश को एक चैंपियन की तरह देश वापस लौटने पर स्वागत किया गया है। बता दें कि गोल्ड मेडल मैच से ठीक पहले अयोग्य करार दिए जाने के बाद विनेश ने कुश्ती से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था।


    दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर विनेश फोगाट के स्वागत के लिए बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक सहित कई और रेसलर भी वहां पर मौजूद थे। इसके अलावा विनेश के परिवार के लोग भी थे जिसमें उनका भाई हरिंदर पूनिया ने एएनआई को दिए अपने बयान में कहा कि रेसलिंग और खेल के चाहने वाले लोग आज एयरपोर्ट पर विनेश के स्वागत के लिए यहां पर आए हैं।

    इसके अलावा घर पर भी विनेश के स्वागत की तैयारियां चल रही हैं। वह भले ही ओलंपिक मेडल ना जीत सकी हो लेकिन हम और कड़ी मेहनत करेंगे ताकि ओलंपिक गोल्ड मेडल को जीत सके। वहीं विनेश जब एयरपोर्ट से बाहर निकली तो फैंस का इस तरह से स्वागत देखने के बाद वह अपने आंसुओं को नहीं रोक सकीं।

     

    Vinesh Phogat returned to India from Paris, eyes became moist as soon as she reached Delhi airport; see photos

  • हरियाणा CM ने विनेश फोगाट के लिए कर दिया ये बड़ा ऐलान, बोले- हमारे लिए वो चैंपियन हैं

    हरियाणा CM ने विनेश फोगाट के लिए कर दिया ये बड़ा ऐलान, बोले- हमारे लिए वो चैंपियन हैं

    चंडीगढ़: भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट को देश में सभी लाभ गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी वाले मिलेंगे। हरियाणा सरकार ने गुरुवार को ऐलान कर दिया है। इसपर फोगाट के परिवार ने भी खुशी जताई है और कहा है कि इससे अन्य खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया था। बुधवार को उनका फाइनल मैच होना था।

    हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि विनेश फोगाट को वो सारे लाभ मिलेंगे, जो रजत पदक विजेता को मिलते हैं। उन्होंने लिखा, ‘हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने जबरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था। किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन हैं।’

    उन्होंने आगे लिखा, ‘हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा। हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएं देती है वे सभी विनेश फोगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जाएंगी। हमें आप पर गर्व है विनेश।’

    Haryana CM made this big announcement for Vinesh Phogat, said- she is a champion for us

  • ‘कुश्ती जीत गई, मैं हार गई मां’…अयोग्य ठहराए जाने के बाद विनेश फोगाट ने लिया बड़ा फैसला

    ‘कुश्ती जीत गई, मैं हार गई मां’…अयोग्य ठहराए जाने के बाद विनेश फोगाट ने लिया बड़ा फैसला

    नई दिल्ली: विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती फाइनल में अयोग्य घोषित होने के बाद कुश्ती से संन्यास की घोषणा की है। विनेश ने ऐलान करते हुए लिखा कि वह हार चुकी हैं और अब ताकत नहीं बची। उन्होंने गुरुवार सुबह एक्स पर एक भावनात्मक पोस्ट में अपना फैसला साझा किया। फोगाट ने अपनी पोस्ट में कहा, मां कुश्ती मुझसे जीत गई, मैं हार गया। मुझे माफ करना, आपका सपना और मेरी हिम्मत टूट गई है। अब मुझमें कोई ताकत नहीं है। अलविदा कुश्ती 2001-2024। मैं हमेशा आप सभी का ऋणी रहूंगा, माफी।

    फोगाट ने मंगलवार रात सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन लोपेज को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक मुकाबले में प्रवेश किया था।वह स्वर्ण पदक के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार थीं, लेकिन वजन सीमा का उल्लंघन करने के कारण बुधवार को उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया।

    भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने फोगाट की अयोग्यता पर हैरानी और निराशा व्यक्त की। उन्होंने पुष्टि की कि फोगट शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से ठीक हैं, लेकिन वह निराश हैं। उषा ने कहा कि फोगाट को अपना वजन नियंत्रित करने में मदद करने के लिए सहयोगी स्टाफ सक्रिय रूप से काम कर रहा है।

    wrestling-won-i-lost-mother-vinesh-phogat-took-a-big-decision-after-being-disqualified

  • करोड़ों भारतीयों का टूटा दिल! विनेश फोगाट फाइनल से पहले अयोग्य घोषित, जानें इसके पीछे की वजह

    करोड़ों भारतीयों का टूटा दिल! विनेश फोगाट फाइनल से पहले अयोग्य घोषित, जानें इसके पीछे की वजह

    पेरिस: विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 50 किग्रा कुश्ती फाइनल से अयोग्य घोषित कर दिया गया। 29 वर्षीय को दूसरे दिन इस इवेंट में भाग लेने के लिए अयोग्य पाया गया क्योंकि फाइनल के दिन वजन के दौरान उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया। वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें आयोग्य घोषित कर दिया है। विनेश ने ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था।

    एक भारतीय कोच ने कहा, सुबह उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया। नियम इसकी अनुमति नहीं देते और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है। भारतीय ओलंपिक संघ ने बाद में इसकी पुष्टि करते हुए विनेश की निजता का सम्मान करने के लिए कहा।

    आईओए ने कहा, हमें यह खबर देते हुए खेद हो रहा है कि विनेश फोगाट महिला कुश्ती के 50 किलो वर्ग से अयोग्य घोषित कर दी गई है। पूरी रात टीम के अथक प्रयासों के बावजूद सुबह उसका वजन 50 किलो से अधिक पाया गया। इसमें कहा गया, भारतीय दल इस समय कोई और बयान नहीं देगा। भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है। भारतीय दल इस समय आगामी स्पर्धाओं पर फोकस करना चाहेगा।

    crores-of-indians-are-heartbroken-vinesh-phogat-disqualified-before-the-final-know-the-reason-behind-it

  • पंजाब के पैरा एथलीट के लिए मसीहा बने करण औजला, किया ऐसा काम जानकर बिना तारीफ किए नहीं रह पाएंगे आप

    पंजाब के पैरा एथलीट के लिए मसीहा बने करण औजला, किया ऐसा काम जानकर बिना तारीफ किए नहीं रह पाएंगे आप

    चंडीगढ़: मशहूर पंजाबी सिंगर करण औजला ने अपनी गायकी से हर तरफ तहलका मचा दिया है। हाल ही में करण औजला काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। सिंगर की चर्चा हर तरफ किसी गाने की वजह से नहीं बल्कि उनकी दरियादिली की वजह से हो रही है। दरअसल, करण औजला पंजाब के पैरा कराटे खिलाड़ियों के लिए मसीहा बन गए हैं।

    आपको बता दें कि करण औजला ने पंजाब के खन्ना जिले के अंतरराष्ट्रीय पैरा-एथलीट कराटे खिलाड़ी तरूण शर्मा का 9 लाख रुपये का कर्ज चुकाया है। इस बात की जानकारी खुद तरुण शर्मा ने एक वीडियो अपलोड करके शेयर की है। तरुण शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए करण औजला को धन्यवाद कहा है।

    बता दें कि हाल ही में करण औजला एक गाने की शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गए थे। शूटिंग के दौरान करण औजला की कार पलट गई और उन्हें मामूली चोटें भी आईं। इस हादसे में उनकी गर्दन की हड्डी टूट गई है। इस बात की जानकारी खुद करण औजला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।

    Karan Aujla became the messiah for the para athletes of Punjab you will not be able to stop praising him after knowing the work he did

  • WC जीतने के बाद रोहित ने चखी पिच की मिट्टी, साथ ही कर दिया ये बड़ा ऐलान

    WC जीतने के बाद रोहित ने चखी पिच की मिट्टी, साथ ही कर दिया ये बड़ा ऐलान

    नई दिल्ली: बारबाडोस का केनिंग्सटन ओवल मैदान 29 जून 2024 से हर भारतीय के दिल में अपनी एक अलग जगह बना चुका है। इस स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले को टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 7 रनों से अपने नाम करने के साथ 13 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी को जीतने के सूखे को भी खत्म कर दिया। इस जीत के बाद रोहित शर्मा ने जहां टी20 इंटरनेशनल से अपने संन्यास का भी ऐलान कर दिया तो वहीं वह काफी भावुक भी दिखाई दिए जिसमें उनकी आंखों से जीत की खुशी में आंसू साफतौर पर देखने को मिले। वहीं अब रोहित का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उन्हें बारबाडोस की पिच को भी नमन किया।

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में जीत के बाद रोहित शर्मा का एक खास वीडियो आईसीसी की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है। इसमें रोहित जहां काफी भावुक दिखाई दे रहे हैं तो वहीं उनके इमोशंस भी साफतौर पर देखने को मिले। रोहित ने बारबाडोस के स्टेडियम की पिच की मिट्टी को अपने मुंह से लगाया और उसे नमन किया। रोहित को इस वीडियो को देखने के बाद उनकी भावनाओं का अंदाजा भी लगाया जा सकता है। इस मुकाबले में भले ही रोहित बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके लेकिन कप्तानी के मामले में उन्होंने खुद को पूरी तरह से सही साबित किया।

    रोहित शर्मा के इस वीडियो को देखने के बाद सभी भारतीय फैंस को सचिन तेंदुलकर के भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की याद आ गई जब उन्होंने अपने करियर का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था और इस मैच के खत्म होने के बाद उन्होंने पिच को जाकर नमन किया था। बता दें कि रोहित के साथ विराट कोहली ने फाइनल मुकाबले के बाद टी20 इंटरनेशनल से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

     

    After winning the WC, Rohit tasted the soil of the pitch and also made this big announcement

You cannot copy content of this page