You are currently viewing गुपचुप विवाह के बंधन में बंधे ‘गोल्डन बॉय’, शादी की पहली तस्वीरें आईं सामने

गुपचुप विवाह के बंधन में बंधे ‘गोल्डन बॉय’, शादी की पहली तस्वीरें आईं सामने

नई दिल्ली: भारत के गोल्डन बॉय, जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 19 जनवरी को हिमानी मोर के साथ शादी करके पूरे देश को चौंका दिया है। अपनी उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले इस ओलंपिक स्टार ने इतनी खामोशी से शादी की कि किसी को कानों-कान खबर नहीं लगी। परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में चुपके से शादी करने के बाद, उन्होंने सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी को दुनिया के साथ साझा किया।

Image

स्टार खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर इस खूबसूरत पल को साझा करते हुए लिखा, जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें एक साथ लाया।

हालांकि, यह कहना गलत होगा कि नीरज और हिमानी की प्रेम कहानी पूरी तरह से दुनिया की नज़रों से छिपी रही। नीरज और हिमानी मोर की शादी की तस्वीरों ने अगर आपको हैरान किया है, तो आपको बता दें कि इस रिश्ते की खबरें 5 महीने पहले ही सामने आने लगी थीं।

Javelin champion Neeraj Chopra has tied the wedding knot to Himani Mor. Who  is the Olympic medalist's wife? - The Economic Times

दरअसल, “Reddit” वेबसाइट पर नीरज और हिमानी की शादी की चर्चा शुरू हो गई थी। वेबसाइट पर पांच महीने पहले एक यूजर ने कहा था कि हरियाणा में स्पोर्ट्स नेटवर्क के लोगों के बीच यह खबर है कि हिमानी मोर और नीरज चोपड़ा शादी करने वाले हैं।

नीरज और हिमानी ने एक निजी समारोह में शादी की, जिसमें केवल उनके परिवार के सदस्य ही शामिल थे। इस गोपनीयता ने इस शादी को और भी खास बना दिया। नीरज के फैंस अब उनके वैवाहिक जीवन की शुरुआत पर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

‘Golden Boy’ tied the knot in a secret marriage