You are currently viewing IPL में अश्विन युग का अंत! दिग्गज ऑफ स्पिनर ने लिया संन्यास, विदेशी लीग में दिखाएंगे जलवा

IPL में अश्विन युग का अंत! दिग्गज ऑफ स्पिनर ने लिया संन्यास, विदेशी लीग में दिखाएंगे जलवा

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास की घोषणा कर दी है, जिससे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। अपने शानदार आईपीएल करियर पर विराम लगाते हुए अश्विन ने कहा कि अब वह दुनिया भर की विदेशी टी20 लीग में खेलने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

अश्विन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट में लिखा, कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है। एक IPL क्रिकेटर के तौर पर मेरा समय आज खत्म हो रहा है, लेकिन कई विदेशी लीग में खेलने का मेरा समय आज से शुरू हो रहा है।

उन्होंने आगे लिखा, इतने सालों की शानदार यादों और रिश्तों के लिए मैं सभी फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा और सबसे जरूरी IPL व BCCI का, जिन्होंने मुझे अब तक मौका दिया है। आगे जो भी है, मैं उसका आनंद लेने और पूरा फायदा उठाने के लिए उत्सुक हूं।

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा रहे अश्विन ने इस सीजन में ज्यादा मैच नहीं खेले थे। उन्होंने अपना आखिरी मैच इसी साल 20 मई को खेला था, जिसके बाद से ही उन्हें टीम से रिलीज किए जाने की चर्चाएं चल रही थीं।

अपने लंबे IPL करियर में 5 अलग-अलग टीमों से खेल चुके अश्विन ने 221 मैचों में 187 विकेट चटकाए और बल्ले से भी 833 रनों का योगदान दिया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2008 में CSK के साथ ही की थी और 2015 तक टीम के साथ रहे। इसके बाद वह पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेले। CSK ने मेगा ऑक्शन में 9.75 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर उनकी 9 साल बाद अपनी घरेलू फ्रेंचाइजी में वापसी कराई थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Ashwin era ends in IPL