Team India की ‘दीवार’ ने क्रिकेट को कहा अलविदा, इस स्टार खिलाड़ी ने 20 साल के करियर पर लगाया विराम

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट की ‘नई दीवार’ के नाम से मशहूर दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। अपने 20 साल के लंबे और शानदार करियर को अलविदा कहते हुए पुजारा ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए अपने फैसले की जानकारी दी।

पुजारा ने घरेलू क्रिकेट में अपना सफर 2005 में सौराष्ट्र और विदर्भ के बीच खेले गए एक फर्स्ट-क्लास मैच से शुरू किया था। उन्होंने अपना आखिरी मैच भी इसी साल फरवरी 2025 में गुजरात के खिलाफ खेला।

चेतेश्वर पुजारा ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में टेस्ट मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। अपने धैर्य और तकनीक के दम पर वह जल्द ही भारतीय टेस्ट टीम की रीढ़ बन गए। उन्होंने 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू भी किया, हालांकि उनका एकदिवसीय करियर ज्यादा लंबा नहीं चला। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अगले 13 वर्षों तक दुनिया भर के गेंदबाजों का डटकर सामना किया। विडंबना यह है कि उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच भी जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था।

अपने संन्यास की जानकारी देते हुए पुजारा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “भारत की जर्सी पहनना, भारत का राष्ट्रगान गाना और हर बार मैदान पर उतरने के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ देने का जज्बा, उन सभी को शब्दों में नहीं पिरोया जा सकता है। वो सब मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं। लेकिन, हर अच्छी चीज का अंत होता है। मैंने भी क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायर होने का फैसला लिया है।” पुजारा के संन्यास के साथ ही भारतीय टेस्ट क्रिकेट के एक सुनहरे अध्याय का अंत हो गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Team India’s ‘wall’ said goodbye

You cannot copy content of this page