
अमृतसर: अमृतसर में चाइनीज डोर ने एक बार फिर एक जान ले ली है। वेरका निवासी बॉडी बिल्डर राजन कुमार की सुबह रेलवे स्टेशन जाते समय बटाला रोड बीआरटीएस के पुल पर चाइनीज डोर की चपेट में आने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, राजन कुमार रेलवे में नौकरी करता है और वेरका के गुरुद्वारा श्री नानकसर के बैकसाइड में उनका अपना जिम था। रोज की तरह वह सुबह करीब 9 बजे अपने घर से रेलवे स्टेशन के लिए निकले थे। इसी दौरान बटाला रोड बीआरटीएस के पुल पर अचानक चाइनीज डोर उनके गले में फंस गई। जिससे वह असंतुलित होकर गिर गए और गले से काफी खून बहने लगा। राहगीरों ने उन्हें तुरंत अमनदीप अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
View this post on Instagram


Chinese door took the life of a bodybuilder in Punjab accident happened while going to railway station; he died in hospital










