
गुरदासपुर: पंजाब से अवैध रूप से विदेश भेजने वाले ट्रैवल एजेंटों की ठगी का एक और मामला सामने आया है। जिला गुरदासपुर के हल्का फतेहगढ़ चूड़ियां के गांव वीला तेजा का एक नौजवान एजेंटों के झांसे में आकर करीब एक महीना पहले रूस पहुंच गया, जहां अब वह किसी मुसीबत में फंस गया है। परिवार को मिली सूचना के अनुसार, उसे वहां के स्थानीय प्रशासन ने हिरासत में ले लिया है। बेटे की खबर सुनकर माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने पंजाब सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

पीड़ित युवक की पहचान गुरमीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह के रूप में हुई है। उसके माता-पिता ने रोते हुए बताया कि उन्हें किसी माध्यम से यह संदेश मिला है कि उनका बेटा रूस में किसी मुश्किल में है और वहां की पुलिस या प्रशासन की गिरफ्त में है।
यह खबर मिलने के बाद से ही परिवार गहरे सदमे में है। बेबस माता-पिता ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब सरकार से अपील करते हुए कहा, हमारा बेटा एजेंटों की ठगी का शिकार हुआ है। हम सरकार से प्रार्थना करते हैं कि हमारे बेटे को सुरक्षित भारत वापस लाने में हमारी मदद की जाए।
View this post on Instagram


Agents sent him to Russia




