
ओल्डबरी: ब्रिटेन के वेस्ट मिडलैंड्स स्थित ओल्डबरी पार्क में भारतीय मूल की 20 वर्षीय सिख युवती के साथ गैंगरेप और नस्लीय हमले की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे, दिनदहाड़े दो गोरे हमलावरों ने युवती को अपनी हवस और नफरत का शिकार बनाया। इस घिनौने अपराध के दौरान हमलावरों ने पीड़िता पर नस्लीय फब्तियां कसीं और उसे “अपने देश वापस जाओ” जैसी बातें कहीं। इस घटना के बाद से स्थानीय समुदाय में भारी रोष और असुरक्षा का माहौल है।
वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने मामले को नस्लीय रूप से प्रेरित अपराध मानते हुए जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के बयान और घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्धों की पहचान की है। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी गोरे (अंग्रेज) थे। एक संदिग्ध का शरीर थोड़ा भारी और सिर मुंडा हुआ था, जिसने काले रंग की स्वेटशर्ट और दस्ताने पहने थे। वहीं, दूसरे संदिग्ध ने ग्रे रंग का टॉप पहना था, जिस पर सिल्वर ज़िप लगी थी। पुलिस ने फोरेंसिक टीमों को भी जांच में लगा दिया है और इलाके में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।

पुलिस प्रवक्ता ने घटना की गंभीरता को स्वीकार करते हुए कहा, “हम जानते हैं कि इस वारदात ने स्थानीय समुदाय में गुस्सा और भय पैदा कर दिया है। हम पीड़िता को पूरा सहयोग दे रहे हैं और उसे न्याय दिलाने तथा दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं।”
इस बर्बर घटना की यूके सिख फेडरेशन ने कड़ी निंदा की है और सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। फेडरेशन के प्रमुख कार्यकारी दविंदरजीत सिंह ने कहा, “यह हमला दिनदहाड़े एक व्यस्त सड़क पर हुआ, लेकिन अभी तक किसी भी राजनीतिक दल के नेता ने इस क्रूर नस्लीय और यौन हमले की सार्वजनिक रूप से निंदा नहीं की है।” उन्होंने इस घटना को मौजूदा आप्रवासी विरोधी राजनीति का नतीजा बताते हुए ब्रिटेन में रह रहे सिखों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से इस हमले की खुलकर निंदा करने की मांग की है।
View this post on Instagram


Indian-origin Sikh girl gang-raped

