Day: 13 September 2025

  • ब्रिटेन में भारतीय मूल की सिख युवती से गैंगरेप, नस्लीय टिप्पणी कर बोले- अपने देश वापस जाओ; सिख समुदाय में भारी आक्रोश

    ब्रिटेन में भारतीय मूल की सिख युवती से गैंगरेप, नस्लीय टिप्पणी कर बोले- अपने देश वापस जाओ; सिख समुदाय में भारी आक्रोश

    ओल्डबरी: ब्रिटेन के वेस्ट मिडलैंड्स स्थित ओल्डबरी पार्क में भारतीय मूल की 20 वर्षीय सिख युवती के साथ गैंगरेप और नस्लीय हमले की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे, दिनदहाड़े दो गोरे हमलावरों ने युवती को अपनी हवस और नफरत का शिकार बनाया। इस घिनौने अपराध के दौरान हमलावरों ने पीड़िता पर नस्लीय फब्तियां कसीं और उसे “अपने देश वापस जाओ” जैसी बातें कहीं। इस घटना के बाद से स्थानीय समुदाय में भारी रोष और असुरक्षा का माहौल है।

    वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने मामले को नस्लीय रूप से प्रेरित अपराध मानते हुए जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के बयान और घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्धों की पहचान की है। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी गोरे (अंग्रेज) थे। एक संदिग्ध का शरीर थोड़ा भारी और सिर मुंडा हुआ था, जिसने काले रंग की स्वेटशर्ट और दस्ताने पहने थे। वहीं, दूसरे संदिग्ध ने ग्रे रंग का टॉप पहना था, जिस पर सिल्वर ज़िप लगी थी। पुलिस ने फोरेंसिक टीमों को भी जांच में लगा दिया है और इलाके में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।

    पुलिस प्रवक्ता ने घटना की गंभीरता को स्वीकार करते हुए कहा, “हम जानते हैं कि इस वारदात ने स्थानीय समुदाय में गुस्सा और भय पैदा कर दिया है। हम पीड़िता को पूरा सहयोग दे रहे हैं और उसे न्याय दिलाने तथा दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं।”

    इस बर्बर घटना की यूके सिख फेडरेशन ने कड़ी निंदा की है और सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। फेडरेशन के प्रमुख कार्यकारी दविंदरजीत सिंह ने कहा, “यह हमला दिनदहाड़े एक व्यस्त सड़क पर हुआ, लेकिन अभी तक किसी भी राजनीतिक दल के नेता ने इस क्रूर नस्लीय और यौन हमले की सार्वजनिक रूप से निंदा नहीं की है।” उन्होंने इस घटना को मौजूदा आप्रवासी विरोधी राजनीति का नतीजा बताते हुए ब्रिटेन में रह रहे सिखों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से इस हमले की खुलकर निंदा करने की मांग की है।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

    Indian-origin Sikh girl gang-raped

  • गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, बेकाबू ट्रक ने श्रद्धालुओं को रौंदा, 8 की मौत; देखें कैमरे में कैद घटना का VIDEO

    गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, बेकाबू ट्रक ने श्रद्धालुओं को रौंदा, 8 की मौत; देखें कैमरे में कैद घटना का VIDEO

    हासन: कर्नाटक के हासन जिले में गणेश चतुर्थी के उत्सव का अंतिम दिन मातम में बदल गया। शुक्रवार की देर रात मोसाले होसाहल्ली गांव में गणेश विसर्जन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की भीड़ में एक अनियंत्रित ट्रक घुस गया, जिससे कम से कम आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस भीषण हादसे में 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

    पुलिस के अनुसार, यह हृदयविदारक घटना रात लगभग 8 बजकर 45 मिनट पर हुई, जब गांववाले पूरे हर्षोल्लास के साथ गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए यात्रा निकाल रहे थे। बताया जा रहा है कि मृतकों में अधिकांश युवा थे, जिनकी उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच थी।

    देखें VIDEO-

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अरकलागुडु की ओर से आ रहा ट्रक तेज रफ्तार में था। चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद ट्रक सीधे विसर्जन यात्रा में शामिल लोगों को कुचलता हुआ निकल गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को हासन के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

    इस दुखद घटना पर केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री, श्री एच.डी. कुमारस्वामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “हासन तालुका के मोसाले होसाहल्ली में गणपति विसर्जन यात्रा के दौरान हुए भीषण हादसे की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ।” उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

    पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की लापरवाही के एंगल से भी मामले की पड़ताल की जा रही है। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है और त्योहार का माहौल गमगीन हो गया है।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

    Major accident during Ganesh Visarjan Yatra

You cannot copy content of this page