You are currently viewing जालंधर: वार्ड 16 में नारों की गूंज – MLA रमन अरोड़ा सँघर्ष करो- हम आप के साथ है, सैकड़ों लोग हुए आम आदमी पार्टी में शामिल

जालंधर: वार्ड 16 में नारों की गूंज – MLA रमन अरोड़ा सँघर्ष करो- हम आप के साथ है, सैकड़ों लोग हुए आम आदमी पार्टी में शामिल

जालंधर( अमन बग्गा) जालंधर केंद्रीय से विधायक रमन अरोड़ा ने जिस दिन से विधायक की जिम्मेदारी को संभाला है उस दिन से क्षेत्र निवासियों के लिए एक परिवारिक सदस्य की तरह अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं और इलाके में विकास और तरक्की के कार्यों के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं उक्त विचार बीते दिन भारतीय जनता पार्टी से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए पार्षद मनजिंदर सिंह चट्ठा ने विधायक रमन अरोड़ा के बारे में दिए ।

आज विधायक रमन अरोड़ा और पार्षद चट्ठा ने चुगिट्टी मोहल्ला में पहुंचकर सैकड़ों की संख्या में भाजपा कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया।
इस मौके लोगों ने नारे लगाते हुए कहा कि MLA रमन अरोड़ा आप सँघर्ष करो हम आप के साथ हैं।

इस दौरान क्षेत्र निवासियों ने विधायक रमन अरोड़ा द्वारा 10 महीने के दौरान क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्य एवं लोगों के सुख दुख में हमेशा लोगों के साथ देने कि उनकी प्रथा की तारीफ करते हुए कहा कि यहां 10-10 साल विधायक रहने वाले नेताओं ने हमेशा इलाके के भोले-भाले निवासियों को अपना वोट बैंक समझा है और सिर्फ और सिर्फ वोट की राजनीति की है जबकि पिछले 10 महीने के दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने क्षेत्र निवासियों के साथ जिस प्रकार से एक परिवारिक सदस्य जैसे संबंध बनाए हैं उससे प्रभावित होकर आज क्षेत्र निवासियों ने विधायक रमन अरोड़ा के मार्गदर्शन में आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया ।

इस दौरान जसविंदर सिंह बिल्ला हरजिंदर सिंह चट्ठा लंबरदार दीनानाथ मस्तराम हरदेव सिंह कश्मीर सिंह प्रदीप सिंह विनोद थापड़ पुष्पिंदर लाली हनीश हैप्पी कुलवंत सिंह खैरा केवल किशन लालजी सोमनाथ मिश्रा काला शर्मा रमेश विपन कुमार सोमनाथ सरदार गुरमीत सिंह आदि क्षेत्र निवासियों ने विधायक रमन अरोड़ा के 10 महीने के कार्यकाल को बेहतरीन बताते हुए कहा कि जितनी बार क्षेत्र में इस 10 महीने के दौरान विधायक रमन अरोड़ा आए हैं इलाका निवासियों की समस्याओं को हल किया है क्षेत्र की विकास और तरक्की को लेकर कार्य किए हैं और क्षेत्र के हर निवासी के सुख दुख में एक परिवारिक सदस्य की तरह उपस्थित हुए हैं हम सभी का यह सौभाग्य है कि हमें विधायक रमन अरोड़ा जैसे व्यक्ति अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के रूप में मिले हैं .

 

क्षेत्र निवासियों ने कहा पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी की सरकार इसीलिए बनाई थी कि आम आदमी पार्टी के नेता एक आम व्यक्ति की तरह क्षेत्र निवासियों के लिए कार्य करें और विधायक रमन अरोड़ा ने इस बात को साबित किया कि विधायक रमन अरोड़ा एक आम व्यक्ति की तरह एक क्षेत्र के निवासी की तरह एक क्षेत्र निवासियों के परिवारिक सदस्य की तरह हमेशा ही इलाका निवासियों के लिए उपलब्ध रहते हैं ।

अपने संबोधन के दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने आज सैकड़ों की संख्या में अन्य पार्टियों को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले सभी सदस्यों को यह विश्वास दिलाया कि आप सभी को आम आदमी पार्टी में पूर्ण रूप से मान और सत्कार मिलेगा आप सभी लोग अपने अपने मोहल्लों में अपने अपने क्षेत्रों में लोकहित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करें पंजाब की तरक्की और खुशहाली में हुई अपना योगदान डालें।


विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान के दिशा निर्देशों के अनुसार पंजाब के हर वर्ग और खास तौर पर गरीब वर्ग के हर व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना चाहती है और पंजाब में एक सुशासन लाना चाहती है इसीलिए हम सभी को इकट्ठे होकर पंजाब की तरक्की खुशहाली के लिए कार्य करने चाहिए।