
कोलोराडो: अमेरिका के कोलोराडो में रविवार सुबह आसमान में एक भयानक हादसा हुआ, जब दो छोटे विमान हवा में एक-दूसरे से टकरा गए। टक्कर होते ही दोनों विमानों में आग लग गई और वे आग के गोले की तरह जमीन पर आ गिरे। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।
यह दुर्घटना फोर्ट मॉर्गन म्युनिसिपल एयरपोर्ट के पास उस समय हुई, जब दोनों विमान रनवे पर उतरने की कोशिश कर रहे थे। मॉर्गन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने इस विमान हादसे की पुष्टि की है।
अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह लगभग 10:40 बजे हुआ। एक विमान ‘सेसना 172’ (Cessna 172) था, जो चार सीटों वाला छोटा विमान है और आमतौर पर ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल होता है। दूसरा विमान ‘एक्स्ट्रा फ्लगzeugbau EA300’ (Extra Flugzeugbau EA300) था, जिसका उपयोग हवाई करतब दिखाने के लिए किया जाता है।
देखें VIDEO-
Weather cam captures PLANE CRASH at Colorado airport
Two light aircraft collided in mid-air near Fort Morgan Municipal Airport, casualties unknown
Smoke seen in series of still images caught by FAA weather cam pic.twitter.com/TrtNLzsA8z
— RT (@RT_com) August 31, 2025
संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) के मुताबिक, टक्कर के समय दोनों विमानों में दो-दो लोग सवार थे। इस तरह विमानों में कुल चार लोग मौजूद थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई। चौथे व्यक्ति की हालत के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। टक्कर के बाद एक विमान पूरी तरह जलकर राख हो गया, जबकि दूसरे को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है।

हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि FAA टावर के कैमरे में टक्कर के तुरंत बाद धुएं का एक बड़ा गुबार कैद हुआ, जो दूर से ही साफ दिखाई दे रहा था।
अब इस पूरे मामले की जांच संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) मिलकर करेंगे। NTSB इस जांच का नेतृत्व करेगी। उम्मीद है कि NTSB की टीम सोमवार दोपहर तक घटनास्थल पर पहुंचकर विमानों के मलबे की तकनीकी जांच और टक्कर के कारणों का पता लगाने का काम शुरू कर देगी।
View this post on Instagram


Two planes collided in the air










