
चंडीगढ़: शहर में साइबर ठगों ने एक बार फिर एक व्यक्ति को अपना निशाना बनाते हुए क्रेडिट कार्ड से करीब 1.27 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर एक लिंक भेजा और जैसे ही पीड़ित ने उस पर क्लिक किया, उसका फोन हैक हो गया और खाते से पैसे निकल गए।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-56 निवासी धर्मपाल शर्मा ने बताया कि उन्हें हाल ही में इंडसइंड बैंक से एक नया क्रेडिट कार्ड मिला था। इसके ठीक एक दिन बाद, 6 जून को, उन्हें बैंक से एक और कार्ड मिला, जिसे देखकर वह हैरान थे।

धर्मपाल शर्मा ने बताया कि 7 जून को उन्हें दो अलग-अलग नंबरों से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को इंडसइंड बैंक का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उनके कार्ड से एक अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन हो गई है। जब उन्होंने किसी भी तरह के लेन-देन से इनकार किया, तो ठग ने उन्हें झांसे में लेते हुए एक लिंक भेजा और कहा कि इस पर क्लिक करके ट्रांजैक्शन को रोका जा सकता है।
आरोपी के जाल में फंसकर धर्मपाल ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया, उनका मोबाइल फोन हैक हो गया। ठगों ने तुरंत उनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल की और तीन अलग-अलग कार्डों से कई ट्रांजैक्शन कर कुल 1 लाख 27 हजार 737 रुपये निकाल लिए।
अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास होते ही पीड़ित ने तुरंत साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
View this post on Instagram


Terror of cyber thugs




