You are currently viewing जालंधर में लुटेरों के हौसले बुलंद: थाने से चंद कदमों की दूरी पर व्यापारी से सोने की चेन झपटी, एक्टिवा से गिरकर खांई पलटियां

जालंधर में लुटेरों के हौसले बुलंद: थाने से चंद कदमों की दूरी पर व्यापारी से सोने की चेन झपटी, एक्टिवा से गिरकर खांई पलटियां

जालंधर: महानगर में पुलिस की मुस्तैदी पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। एक ओर जहां पुलिस सुबह होते ही ऑनलाइन चालान काटने में व्यस्त हो जाती है, वहीं दूसरी ओर बेखौफ लुटेरे दिनदहाड़े, यहां तक कि थाने के पास भी वारदातों को अंजाम देकर आसानी से फरार हो रहे हैं।

ताजा मामला बबरीक चौक के पास से सामने आया है, जहां थाना 5 से महज कुछ मीटर की दूरी पर बाइक सवार लुटेरों ने एक एक्टिवा सवार व्यापारी को निशाना बनाया। लुटेरे व्यापारी के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए वडाला चौक के पास स्थित बॉम्बे नगर के निवासी विनय मल्होत्रा ने बताया कि वह सुबह करीब 8 बजे अपने एक्टिवा पर बस्तीगुजा स्थित अपने फुटवेयर के दफ्तर जा रहे थे। जब वह बबरीक चौक के पास पहुंचे, तभी पीछे से एक पल्सर बाइक पर सवार दो युवक आए और उन्होंने झपट्टा मारकर उनके गले से चेन खींच ली।

श्री मल्होत्रा ने बताया कि इस दौरान जब उन्होंने अपनी चेन बचाने की कोशिश की, तो उनकी एक्टिवा का संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद वह पलटियां खाकर सड़क पर गिर पड़े। शोर मचने पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और उन्होंने व्यापारी को उठाया। पीड़ित ने कहा, “गनीमत यह रही कि इस घटना में मेरे सिर पर कोई गंभीर चोट नहीं आई या कोई गाड़ी मेरे ऊपर से नहीं गुजरी, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।”

घटना की शिकायत तुरंत थाना 5 की पुलिस को दे दी गई है। मामले की जांच कर रहे एएसआई और एसएचओ ने बताया कि पीड़ित विनय मल्होत्रा की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, लुटेरों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पीड़ित के बयान दर्ज कर आगे की तफ्तीश जारी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Robbers are emboldened in Jalandhar