
अमृतसर: गुरु नानक देव अस्पताल परिसर में अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठे निजी एंबुलेंस और ऑटो चालकों पर आज, शनिवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. करमजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस की मदद से 18 एंबुलेंस और 12 ऑटो के चालान किए गए। प्रशासन ने सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में यदि कोई भी निजी एंबुलेंस चालक मरीजों का शोषण करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. करमजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल परिसर में इन अवैध एंबुलेंस और ऑटो चालकों के कारण भारी भीड़ और अव्यवस्था का माहौल बना हुआ था। इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा, इसके अलावा, हमें लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कई निजी एंबुलेंस चालक मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे मनमाना किराया वसूल रहे हैं और उनका शोषण कर रहे हैं।
डॉ. सिंह ने बताया कि इन्हीं शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस प्रशासन की मदद से 18 एंबुलेंस और 12 ऑटो के चालान किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा, अगर भविष्य में कोई भी एंबुलेंस या ऑटो चालक मरीजों का शोषण करता या अवैध पार्किंग करता पाया गया, तो सिर्फ चालान ही नहीं, बल्कि उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। इस कार्रवाई का उद्देश्य अस्पताल में मरीजों के लिए एक सुगम और शोषण-मुक्त वातावरण सुनिश्चित करना है।
View this post on Instagram


Punjab police took a big action




