लुधियाना: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से पंजाब और जम्मू कश्मीर में मारे गये संयुक्त छापों के परिणामस्वरूप काउंटर इंटेलिजेंस, लुधियाना और लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करके हिंदू नेता विकास बग्गा की हत्या के मामले में वांछित भगोड़े मुकुल मिश्रा को गिरफ्तार किया है।
पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने सोमवार को बताया कि विकास बग्गा हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है। उन्होने बताया कि इस मामले में एनआईए ने गोंडा और उत्तर प्रदेश के दो लोगों को संदिग्ध वांछित घोषित कर रखा था।
डीजीपी ने बताया कि वित्तीय सुराग और खुफिया जानकारी सहित बेहतरीन टीमवर्क और वैज्ञानिक जांच के कारण गिरफ्तारी हुई। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
Punjab Police got a big success, arrested the wanted fugitive of Vikas Bagga murder case