You are currently viewing कोरोना के चलते पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, जालंधर समेत इन 9 जिलो में Night Curfew के समय में किया बदलाव

कोरोना के चलते पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, जालंधर समेत इन 9 जिलो में Night Curfew के समय में किया बदलाव

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव करने का फैसला किया है। राज्‍य के जिन 9 जिलाें में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है वहां रात 11 बजे की बजाए अब 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।

जानकारी के अनुसार, जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, मोहाली, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला और रोपड़ में लगाए गए नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ा दिया गया है।

इसकी जानकारी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दी। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आज रात से नाइट कर्फ्यू 9 बजे शुरू होगा। पंजाब में जिस तरह कोरोना के मामले बढ़ गए हैं। इस कारण कड़े कदम उठाए जा सकते हैं। इसके साथ ही राज्‍य में लोगों के लिए मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का पालन सहित कोरोना के अन्‍य गाइडलाइंस का पालन करन अनिवार्य होगा।