You are currently viewing पंजाब ने GST कलेक्शन में बनाया नया रिकॉर्ड, 2023 के मुलाबले 21 फीसदी की हुई बढ़ोतरी

पंजाब ने GST कलेक्शन में बनाया नया रिकॉर्ड, 2023 के मुलाबले 21 फीसदी की हुई बढ़ोतरी

चंडीगढ़: पंजाब ने अप्रैल महीने में 2796 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर नया रिकॉर्ड बनाया है। 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद से पंजाब ने एक महीने में सबसे ज्यादा जीटीटी कलेक्शन दर्ज किया है।

अप्रैल 2023 की तुलना में पंजाब में जीएसटी कलेक्शन में 21 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केंद्र सरकार से समझौते के बाद भी पंजाब का जीएसटी कलेक्शन 2216 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल अप्रैल के मुकाबले 6 फीसदी ज्यादा है।

अप्रैल माह में विकास की प्रतिस्पर्धा में पंजाब ने पड़ोसी राज्य हरियाणा की बराबरी कर ली है। हालांकि, हरियाणा ने पिछले साल के 10,035 करोड़ रुपये की तुलना में इस साल अप्रैल में 21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 12,168 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह किया है।

Punjab creates a new record in GST collection, 21 percent increase by 2023