-पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच ने ब्लीस पब्लिक स्कूल में मनाया शहीद सुखदेव थापर जी का जन्मदिवस
-भारत माता की जय,वंदे मातरम,शहीद सुखदेव थापर अमर रहे अमर रहे के जयकारों से स्कूल का प्रांगण गूंज उठा
जालंधर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की ओर से भारत माता के महान सपूत शहीद सुखदेव थापर जी का जन्मदिवस ब्लीस पब्लिक स्कूल में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ देशभक्ति का गीत गाकर किया गया इस मौके पर बच्चों द्वारा सुखदेव थापर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए संकल्प लिया कि शहीद सुखदेव थापर जी के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की हित में कार्य करेंगे। इस अवसर पर बच्चों द्वारा भारत माता की जय,वंदे मातरम, शहीद सुखदेव थापर अमर रहे के जयकारों से स्कूल का प्रांगण गूंज उठा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे आर.एस.एस.के प्रचारक व परिवार परबोधन पंजाब के प्रमुख विजय आनंद जी ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद सुखदेव थापर जैसे लाखों क्रांतिकारी वीरों की शहादत की बदौलत भारत को आजादी मिली है इस आजादी को बरकरार रखना हर भारत के युवा का कर्तव्य है और कहा कि सुखदेव थापर जैसे महान क्रांतिकारियों को भारत युगों युगों तक याद रखेगा कहा कि देश की खातिर मर मिटने वालों को दुनिया हमेशा याद रखती है।सुखदेव थापर का जन्म 15 मई 1907 को लुधियाना में हुआ। कहां की सुखदेव थापर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक प्रमुख क्रांतिकारी थे जिन्होंने लाला लाजपत राय पर लाठीचार्ज तथा इनकी मृत्यु का बदला लिया था। सुखदेव थापर भगत सिंह की तरह बचपन से ही आज़ादी का सपना पाले हुए थे ये दोनों लाहौर नेशनल कॉलेज के छात्र थे दोनों एक ही वर्ष पंजाब में पैदा हुए दोनों ही एक साथ शहीद हो गए।
इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच पंजाब के प्रधान किशन लाल शर्मा ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे मंच का लक्ष्य युवाओं में राष्ट्र भक्ति की भावना पैदा करनाल लक्ष्य इसलिए मंच जिन लाखों क्रांतिकारी वीरों ने भारत मां को आजाद करवाने के लिए शहादते दी है उनके जन्मदिवस और शहीदी दिवस मनाते हैं ताकि युवा पीढ़ी को पता चल सके किन किन क्रांतिकारी वीरों ने अपनी शहादते देके भारत मां को आजाद करवाया है।
शर्मा ने कहा की शहीद सुखदेव थापर भारत माता के महान सपूत थे उन्होंने अपने जीवन का शनि क्षण और कण-कण मातृभूमि के लिए समर्पित किया था। इसलिए पूरा भारत देश उनकी कुर्बानी को नहीं भूल सकता इसलिए आज युवा पीढ़ी को चाहिए कि शहीद सुखदेव थापर जैसे महान क्रांतिकारियों की जीवनी पढ़ कर देश सेवा के लिए आगे आए।इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल आए हुए अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज युवा पीढ़ी को महान क्रांतिकारी वीरों के जीवन से प्रेरणा लेकर देश हित में कार्य करने के लिए जुटना होगा और उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की सराहना की जोकि समय समय पर ऐसे आयोजन करके युवा पीढ़ी को अपने महान क्रांतिकारी वीरों के जीवन के बारे जानकारी देते हैं और उन्होंने आए हुए अतिथियों को भारत माता का चित्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर विजय ठाकुर,अजमेर सिंह बादल,नवीन भल्ला व अन्य।
The world always remembers those who died for the country: Vijay Anand