You are currently viewing PM मोदी 3 महीने तक नहीं करेंगे मन की बात, खुद बताई इसके पीछे की वजह

PM मोदी 3 महीने तक नहीं करेंगे मन की बात, खुद बताई इसके पीछे की वजह

नई दिल्ली: देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च में अचार संहिता लग जाएगी। ऐसे में आज अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 110 एपिसोड के दौरान पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के स्थगित होने की बात कही।

पीएम मोदी ने बताया कि मार्च में लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू हो जाएगी, ऐसे में अगले 3 महीनों तक ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण नहीं किया जाएगा। लेकिन तीन महीने बाद जब ये (मन की बात) वापस आएगा तो वो 111वां एपीसोड होगा, जो कि शुभ अंक है।

पीएम ने कहा कि इससे अच्छे क्या हो सकता है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से मन की बात हैश टैग का इस्तेमाल करते हुए अपनी उपलब्धियों के बारे में बताने का भी आवाह्न किया। उन्होंने कहा मन की बात कार्यक्रम रूकेगा लेकिन देश की प्रगति थोड़े ही रूकेगी इसलिए मेरा लोगों से आग्रह है कि आप मन की बात हैश टैग से देश की उपलबद्धियों को जरूर शेयर करें।

प्रधानमंत्री ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम के 110वें एपिसोड के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने कहा, राजनीतिक मर्यादा बनाए रखते हुए लोकसभा चुनाव के दौरान अगले तीन महीने तक ‘मन की बात’ का प्रसारण नहीं किया जाएगा।

उन्होंने पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का भी आग्रह किया। अगले महीने राष्ट्रीय चुनावों की घोषणा होने की उम्मीद है। उन्होंने अपने श्रोताओं से अपने मन की बात एपिसोड के यूट्यूब शॉर्ट्स साझा करने की भी अपील की।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

pm-modi-will-not-talk-about-mann-ki-baat-for-3-months-he-himself-told-the-reason-behind-this