You are currently viewing बद्रीनाथ-केदारनाथ आने वालों की संख्या बढ़ी, हाईवे पर लगा 10 किलोमीटर लंबा जाम

बद्रीनाथ-केदारनाथ आने वालों की संख्या बढ़ी, हाईवे पर लगा 10 किलोमीटर लंबा जाम

रुद्रप्रयागः चारधाम यात्रा के प्रतिबंध हटने के बाद बद्रीनाथ और केदारनाथ आने वालों की संख्या में अचानक हुए इजाफे से बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ने से जगह-जगह जाम से चारधाम यात्रियों और स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

शुक्रवार को इस हाई वे पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया जो 4 घंटे तक हजारों यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बना रहा। बरसात में जगह-जगह आए मलबे के कारण सड़कों की खराब हालत एस जाम का कारण मानी जा रही है। केदार मार्ग में तो चंद्रापुरी, भीरी, कुंड, गुप्तकाशी, सौड़ी समेत तमाम बाजारों में भी जाम के कारण पूरे दिन स्थानीय लोगों को भी फंसा रहने को मजबूर कर रहा है।

बदरीनाथ हाईवे पर श्रीनगर के पास चमधार में घंटों तक जाम लग रहा है। बारिश के दौरान हुए भूस्खलन के चलते यहां हाईवे बेहद संकरा हो गया है। चारों धामों में आ रहे तीर्थयात्रियों के कारण अब धामों की रौनक तो बढ़ गई है, लेकिन यात्रियों को दर्शनों के लिए लम्बी लाइन लगाकर इंतजार करना पड़ रहा है।
इस बार 18 सितंबर से शुरू हुई चारधाम यात्रा अब समापन की और है।

Number of people coming to Badrinath-Kedarnath increased, 10 km long jam on the highway