You are currently viewing DIPS कॉलेज के एनएसएस विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं को हेल्दी भोजन के प्रति किया जागरूक

DIPS कॉलेज के एनएसएस विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं को हेल्दी भोजन के प्रति किया जागरूक

जालंधर (अमन बग्गा): महिलाओं को प्रैगनेंसी के दौरान अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए जागरूक करने के लिए डिप्स कॉलेज ( को-एजुकेशनल) ढिलवां में पोषण माह के दौरान एनएसएस विभाग द्वारा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के दौरान फिजिकल एजुकेशन के सहायक प्रोफेसर साया सैनी की अध्यक्षता में बच्चों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां पर पीपीटी के माध्यम से महिलाओं को गर्भ अवस्था के दौरान अपनी और अपने बच्चे की सेहत का ध्यान रखने के लिए सेहतमंद खाना खाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि महिला के लिए अति आवश्यक है कि वह अपनी डाइट पर पूरा ध्यान दे उसके रोज के खाने में हर वह जरूरी पोषक तत्व मौजूद हो जो उसके और बच्चे के लिए आवश्यक है।

भारत में जन्म के समय अधिकतर बच्चों की मृत्यु कुपोषण के कारण ही होती है। महिलाओं को कुछ आसान योगासन के बारे में जानकारी दी गई जिसके माध्यम से महिलाएं खुद को मानसिक तौर पर मजबूत कर बना सकती है और स्ट्रेस से दूर रह सकती है। कॉलेज कोर्डिनेटर हरप्रीत कौर ने बच्चों को बताया एक सेहतमंद लाइफस्टाइल ही गर्भ अवस्था के दौरान आने वाली मुश्किलों को कम करने में मदद करती है। महिलाओं के डॉक्टर की सलाह के मुताबिक अपना डाईट चार्ट बनाना चाहिए और उसे फॉलो करना चाहिए, जितना हो सके जंक फूड से दूर रहना चाहिए।

NSS department of DIPS college made pregnant women aware of healthy food