
अमृतसर: पंजाब में बाढ़ की त्रासदी और तबाही के बीच इंसानियत और उम्मीद की एक दिल छू लेने वाली कहानी सामने आई है। अमृतसर के गांव तलवंडी राय दादू में जब 8 साल के मासूम अविजोत की जिंदगी बाढ़ के पानी और गंभीर बीमारी के बीच फंस गई, तो सोशल मीडिया पर की गई एक पिता की भावुक अपील पर खुद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने फरिश्ता बनकर उसकी जान बचाई।
किडनी की गंभीर समस्या से जूझ रहा 8 वर्षीय अविजोत बाढ़ के कारण अपने गांव में ही कैद होकर रह गया था। चारों तरफ पानी भरा होने के कारण लाचार परिवार उसे इलाज के लिए अस्पताल तक नहीं ले जा पा रहा था, जिससे बच्चे की हालत लगातार बिगड़ रही थी। परिवार की इस बेबसी और दुख का एक वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।

यह वायरल वीडियो सीधे मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान तक पहुंचा। बच्चे की तकलीफ देखकर सीएम मान ने तत्काल ट्वीट कर ऐलान किया, “इस बच्चे के बेहतरीन और पूरी तरह मुफ्त इलाज की जिम्मेदारी पंजाब सरकार की है।” उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को फौरन कार्रवाई करने और बच्चे को हर संभव मदद पहुंचाने का आदेश दिया।
मुख्यमंत्री का निर्देश मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की एक विशेष टीम हरकत में आई। टीम ने बोट के जरिए बाढ़ग्रस्त गांव पहुंचकर अविजोत को सुरक्षित बाहर निकाला और सीधे अस्पताल में भर्ती कराया। बच्चे के इलाज के लिए एम्स (AIIMS) के विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम लगाई गई है। टीम ने नए सिरे से अविजोत के सभी टेस्ट करवाकर मुफ्त इलाज शुरू कर दिया है और उसकी सेहत पर लगातार नजर रखी जा रही है।
बच्चे के पिता जसबीर सिंह ने नम आंखों से मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा, “हम मुख्यमंत्री मान साहब का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करते हैं। उन्होंने हमारी पुकार सुनी और हमारे बच्चे की जिंदगी बचाने के लिए एक पल की भी देरी नहीं की।” अमृतसर के सिविल सर्जन ने भी पुष्टि की है कि अविजोत को बेहतरीन इलाज मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा और उसकी देखरेख की पूरी जिम्मेदारी अब प्रशासन की है।
View this post on Instagram


Kidney patient 8 year old Avijot’s ‘life’










