You are currently viewing जालंधर में ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर बढ़ा बवाल, सड़क पर हनुमान चालीसा; AAP नेता समेत 4 पर केस दर्ज

जालंधर में ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर बढ़ा बवाल, सड़क पर हनुमान चालीसा; AAP नेता समेत 4 पर केस दर्ज

जालंधर: शहर में ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर शुरू हुआ विवाद शनिवार को और गरमा गया। इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने जहां श्रीराम (कंपनी बाग) चौक पर धरना देकर हनुमान चालीसा का पाठ किया, वहीं मुस्लिम नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर माहौल खराब करने का आरोप लगाया। पुलिस ने इस मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता आयूब खान समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

शनिवार सुबह हिंदू संगठनों के सदस्य श्रीराम चौक पर इकट्ठा हुए और सड़क पर टेंट लगाकर धरना शुरू कर दिया। उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए पुलिस से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए डीसीपी नरेश डोगरा पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और मामले की जांच के लिए दो दिन का समय मांगा, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने धरना समाप्त कर दिया।

दूसरी ओर, बूटा मंडी के पास मुस्लिम नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। AAP नेता आयूब खान ने कहा, BJP वाले माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस गिरफ्तार करने आए, हम यहीं बैठे हैं। हम इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करेंगे। वहीं, एडवोकेट नमीन खान ने इसे बिहार चुनाव से जोड़ते हुए कहा कि अगर पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की तो वे भी एक्शन लेंगे।

इस बीच, विवाद में भजन गायक कन्हैया मित्तल की भी एंट्री हो गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, कह कह थक गए अब समझे जालंधर वाले। देर आए दुरुस्त आए। आई लव राम।

पुलिस ने इस मामले में AAP नेता आयूब खान, नमीन खान और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि आयूब खान की पत्नी पार्षद हैं और वह खुद करीब एक साल पहले तक भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा में थे। इससे पहले वह कांग्रेस और अकाली दल में भी रह चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Jalandhar: ‘I love Mohammed’ controversy escalates