You are currently viewing Innocent Hearts के विद्यार्थी खेल-मेला में बने चैॅस चैंपियन, ट्रॉफी के साथ जीता नकद इनाम

Innocent Hearts के विद्यार्थी खेल-मेला में बने चैॅस चैंपियन, ट्रॉफी के साथ जीता नकद इनाम

जालंधर (अमन बग्गा): इनोसेंट हार्ट्स के मेधावी विद्यार्थियों ने पंजाब खेल-मेला में चैॅस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल्स जीतकर स्कूल को गौरवान्वित किया। यह पंजाब खेल-मेला स्पोर्ट्स कॉलेज जालंधर में 16,18 व 20 अक्तूबर,2022 को आयोजित किया गया। इस खेल-मेला में कुल 23 ज़िले के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

इस चैॅस चैंपियनशिप में इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन के विद्यार्थी यक्षा अरोड़ा अंडर-17 (लड़कों में) राज्य स्तर पर खेलकर गोल्ड मेडल, साक्षी गुप्ता अंडर-14 (लड़कियों में) राज्य स्तर पर खेलकर गोल्ड मेडल व अनीश सिक्का अंडर-21(लड़कों में) राज्य स्तर पर खेलकर गोल्ड मेडल जीतकर इस टीम इवेंट के चैंपियन्स बनें। इन विजेता चैंपियन्स को ट्रॉफी के साथ 10,000 रुपये इनाम दिए गए, जो इनके बैंक अकाउंट में डाले गए। इन चैंपियन्स को श्री लवजीत सिंह(डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर), श्री मनीष थापर (प्रेसिडेंट,पंजाब स्टेट चैॅस एसोसिएशन) व डॉ. रणबीर सिंह (प्रिंसिपल, स्पोर्ट्स कॉलेज) ने ट्रॉफी व 10,000रुपये राशि बतौर पुरस्कार प्रदान किए।

इस अवसर पर इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने स्पोर्ट्स एच.ओ.डी श्री संजीव भारद्वाज व श्री अनिल तथा कोच श्री चंद्रेश बख्शी की प्रशंसा की। उन्होंने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।