You are currently viewing SBI ग्राहकों के लिए जरूरी खबरः मोबाइल में सेव है ये नंबर तो फटाफट कर दें डिलीट, नहीं तो खाली हो जाएगा खाता

SBI ग्राहकों के लिए जरूरी खबरः मोबाइल में सेव है ये नंबर तो फटाफट कर दें डिलीट, नहीं तो खाली हो जाएगा खाता

नई दिल्ली: अगर आपका भी देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI में खाता है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। बैंक ने देश के 44 करोड़ ग्राहकों को अलर्ट किया है।

SBI की वेबसाइट के मुताबिक, देशभर में तेजी से बढ़ रहे फ्रॉड के मामलों से सभी को सावधान रहने की जरूरत है। इसके अलावा आपको कभी भी अपने खाते से जुड़ी जानकारी को मोबाइल में सेव करके नहीं रखना है।

अगर आपने अपना OTP, पिन नंबर, डेबिट या क्रेडिट कार्ड का CVV या फिर एटीएम डिटेल्स सेव की है तो उसको तुरंत हटा दें…नहीं तो आपका खाता खाली हो सकता है। बैंक ने जानकारी देते हुए बताया कि कभी भी अपने बैंक अकाउंट और ऑनलाइन बैंकिग की डिटेल्स को फोन में सेव करके न रखें।

Important news for SBI customers: This number is saved in mobile, then delete it immediately, otherwise the account will be empty.