You are currently viewing HMV ने डीबीटी स्टार स्कीम के अन्तर्गत आयोजित किया गैस्ट लैक्चर

HMV ने डीबीटी स्टार स्कीम के अन्तर्गत आयोजित किया गैस्ट लैक्चर

जालंधर (अमन बग्गा): हंस राज महिला महाविद्यालय के जूलॉजी विभाग द्वारा डीबीटी स्टार स्कीम के अन्तर्गत प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देश में गैस्ट लैक्चर का आयोजन किया गया जिसका विषय ‘एवोल्यूशन’ था। बतौर रिसोर्स पर्सन जीएनडीयू से प्रो. डॉ. अवनीश दुआ उपस्थित थे। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन व डीन अकादमिक जूलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा मरवाहा ने प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। डॉ. दुआ ने साधारण तरीके से छात्राओं को एवोल्यूशन प्रक्रिया की जानकारी दी अर्थात् धरती के विभिन्न जीवों के जीन्स में बदलाव की प्रक्रिया पर भी चर्चा की।

उन्होंने प्रख्यात वैज्ञानिकों जैसे डारविन, वालेस तथा जार्ज मैंडल के कार्यो की भी चर्चा की। जिन्होंने एवोल्यूशन की प्रक्रिया को विभिन्न तरीके से समझाने का प्रयास किया। उन्होंने हार्डी-विनबर्ग लॉ की भी व्याख्या की। डॉ. सीमा मरवाहा ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयासों की सराहना की। मंच संचालन डॉ. साक्षी वर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ. नीलम शर्मा, डॉ. अंजना भाटिया, श्रीमती पूर्णिमा व सुश्री हरप्रीत कौर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के कनवीनर डॉ. साक्षी वर्मा व श्री रवि कुमार थे। लैक्चर के प्रबंधन में लैब सहायक श्री सचिन कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।