
जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय के डिजाइन विभाग द्वारा फैशन मेकओवर्स पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। वर्कशाप का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को नवीनतम ट्रेंडस तकनीकों की जानकारी व फैशन से संबंधित प्रोफेशनल टिप्स देना था। बतौर रिसोर्स पर्सन कालेज के एलुमनी व प्रसिद्ध फैशन एक्सपर्ट व स्टाइलिस्ट सुश्री हिमांशी मदान व सुश्री कीर्ति जैन उपस्थित थे। उन्होंने छात्राओं को बताया कि सही कपड़ो के चुनाव, ग्रूमिंग तकनीक व मेकअप ट्रेंडस से आप अपने व्यक्तित्व में निखार ला सकते हैं।

वर्कशाप के दौरान लाइव डिमांस्ट्रेशन की गई जिसमें छात्राओं को स्टाइलिंग, कलर कोआर्डिनेशन व आधुनिक मेकओवर की तकनीकों की जानकारी दी गई। रिसोर्स पर्सन ने पर्सनलाइज्ड स्टाइलिंग टिप्स भी दिए जिसमें सैशन इंटरएक्टिव हो गया। प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने डिजाइन विभाग के प्रयास की सराहना की तथा छात्राओं को इस अवसर का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विभागाध्यक्षा डॉ. राखी मेहता व फैकल्टी सदस्यों सुश्री रीतिका, सुश्री मनिका व सुश्री रवनीत को बधाई दी। छात्राएं इस वर्कशाप से काफी लाभान्वित हुईं।
View this post on Instagram


HMV organises workshop on fashion




