You are currently viewing DIPS स्कूल में मनाया गया गुरू तेग बहादुर साहिब का बलिदान दिवस

DIPS स्कूल में मनाया गया गुरू तेग बहादुर साहिब का बलिदान दिवस

जालंधर (अमन बग्गा): डिप्स स्कूल के विद्यार्थियों ने श्री गुरू तेग बहादुर साहिब का बलिदान दिवस मनाया। इस मौके पर स्कूल के प्रांगण में विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने गुरू जी के समक्ष माथा टेक कर, शब्द कीर्तन किया और गुरू महाराज की शिक्षाओं से उन्हें अवगत करवाया गया। बच्चों ने कला में अपना हुनर दिखाते हुए गुरू की जी पेटिंग बनाई और गुरू जी के उपदेश लिखे। सीनियर वर्ग के बच्चों ने गुरू जी के जीवन के बारे में अपने जूनियर्स और सहपाठियों को जानकारी दी।

शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि गुरू जी ने कश्मीरी हिंदुओं की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया इसलिए उन्हें हिंद की चादर कहा जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को गुरू जी के उपदेशों पर चल कर देश, कौम और धर्म की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने कहा कि गुरू तेग बहादुर जी सिखों के नौवें गुरू थे। वह बचपन से ही बहादुर और तलवार चलाना में निपुण थे।उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया जो कि कभी भी भूलाया नहीं जा सकता।

Guru Tegh Bahadur Sahib’s Sacrifice Day was celebrated in DIPS School