You are currently viewing जालंधर की इस मशहूर बेकरी ने बेचा फंगस लगा केक, महिला ने जमकर किया हंगामा; बोलीं- बच्चा खा लेता तो कौन होता जिम्मेदार?

जालंधर की इस मशहूर बेकरी ने बेचा फंगस लगा केक, महिला ने जमकर किया हंगामा; बोलीं- बच्चा खा लेता तो कौन होता जिम्मेदार?

जालंधर: शहर के भगवान वाल्मीकि चौक स्थित एक प्रसिद्ध बेकरी पर एक महिला को फंगस लगा केक बेचने का गंभीर आरोप लगा है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब महिला यह केक अपने रिश्तेदारों को गिफ्ट करने पहुंची। केक की हालत देखकर महिला भड़क गई और बुधवार देर शाम बेकरी पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया।

पीड़ित महिला सोनिया ने बताया कि उन्होंने 26 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि चौक स्थित फैंसी बेकरी से एक फ्रूट केक का डिब्बा खरीदा था। दुकानदार ने उन्हें यह ‘फ्रेश केक’ कहकर बेचा था। यह केक उन्होंने फगवाड़ा में रहने वाले अपने रिश्तेदारों को तोहफे में दिया।

सोनिया के मुताबिक, जब उनके रिश्तेदारों ने केक का डब्बा खोला, तो वे यह देखकर हैरान रह गए कि केक पर फंगस लगी हुई थी। उन्होंने तुरंत महिला को फंगस लगे केक की तस्वीरें खींचकर भेजीं।

इसके बाद गुस्साई महिला बेकरी पर पहुंची और दुकानदार को खरी-खोटी सुनाई। महिला ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने दुकानदार से इस बारे में बात की, तो उसने मामले को दबाने की कोशिश की और उन्हें दुकान के अंदर बुलाकर बात करने को कहा, जिससे महिला ने साफ इनकार कर दिया।

हंगामा करते हुए महिला ने कहा, “यह सरासर लापरवाही है। अगर यह केक कोई छोटा बच्चा खा लेता और उसकी तबीयत बिगड़ जाती, या उसकी मौत हो जाती, तो इसका जिम्मेदार कौन होता? क्या दुकानदार इस नुकसान की भरपाई कर सकता है?”

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि इस बेकरी के साथ पहले भी एक-दो बार ऐसा हो चुका है, लेकिन उन्होंने अपनी गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं किया है। सोनिया ने अपनी खरीद के सबूत के तौर पर केक का बिल भी दिखाया। उन्होंने कहा कि वह इस घोर लापरवाही की शिकायत स्वास्थ्य विभाग (हेल्थ डिपार्टमेंट) से करेंगी।

गुरुवार को हंगामा बढ़ता देख बेकरी संचालक ने महिला से माफी मांग ली। दुकान मालिक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा, हम अपनी गलती मान चुके हैं। दुकान के किसी स्टाफ से यह गलती हुई है, इसके लिए हमें खेद है। मालिक की माफी के बाद मामला शांत हुआ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

famous bakery in Jalandhar