You are currently viewing पंजाब में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर, फायरिंग में 2 युवकों के पैरों में लगी गोली

पंजाब में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर, फायरिंग में 2 युवकों के पैरों में लगी गोली

लुधियाना: लुधियाना में पुलिस और बदमाशों के बीच तड़के 3 बजे मुठभेड़ हुई जिसमें दो युवकों के पैरों में गोलियां लगी है। पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया है हालांकि किसी अधिकारी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। दोनों आरोपियों की पहचान रविंदर सिंह निवासी प्रतापसिंहवाला और सतिंदर सिंह निवासी हैदर एन्क्लेव के रूप में हुई है। पुलिस ने उन्हें घायल अवस्था में लुधियाना सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हैबोवाल थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हत्या के प्रयास के 2 आरोपी राम एनक्लेव में छिपे हुए हैं। पुलिस ने जब छापा मारा तो पुलिस को देखकर अपराधी अपना ठिकाना बदलने लगे। पुलिस ने अपराधियों को घेर लिया और उन्हें सरेंडर करने को कहा, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर फायरिंग की और उन्हें काबू कर लिया।

पता चला है कि रविंदर के दाएं पैर और सतिंदर के बाएं पैर में गोली लगी है। दोनों आरोपियों के खिलाफ हैबोवाल थाने में 18 जून 2024 का मामला दर्ज है। इसी मामले में पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने राम एन्क्लेव गई थी।

 

encounter-between-police-and-criminals-in-punjab-2-youths-got-shot-in-their-legs-in-the-firing