You are currently viewing Elvish Yadav को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, गिरफ्तारी के पांच दिन बाद मिली जमानत

Elvish Yadav को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, गिरफ्तारी के पांच दिन बाद मिली जमानत

नई दिल्ली: एल्विश यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई मामले में जेल गए एल्विश यादव को बड़ी राहत मिल गई है।

एल्विश यादव को रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप में 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में लिया गया था। उनकी पहली जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई थी, लेकिन अब वकील द्वारा दायर की दूसरी याचिका पर कोर्ट ने बेल दी है।

रेव पार्टी में सांप के जहर की व्यवस्था करने के मामले में एल्विश पर वन्यजीव अधिनियम के तहत मामला दर्द हुआ है। एल्विश के ऊपर एनडीपीएस एक्ट की गंभीर धाराएं लगी थीं जिसे बाद में हटा लिया गया था। नोएडा पुलिस का कहना था कि उन्होंने गलत धाराएं टाइप कर दी थीं।

एल्विश यादव को रविवार को गिरफ्तार करके जेल में डाला गया था, अगले दिन सोमवार को उन्हें गौतमबुद्ध नगर कोर्ट के सामने पेश होना था लेकिन वकीलों की हड़ताल शुरू हो गई और इसी वजह से मामले की सुनवाई शुक्रवार तक टल गई। आज जब सुनवाई हुई तो एल्विश यादव और उनके फैंस को बड़ी राहत मिली।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Elvish Yadav got big relief from the court, got bail five days after his arrest.