You are currently viewing ‘विकसित भारत’ WhatsApp मैसेज पर चुनाव आयोग सख्त, केंद्र सरकार को दिया ये आदेश

‘विकसित भारत’ WhatsApp मैसेज पर चुनाव आयोग सख्त, केंद्र सरकार को दिया ये आदेश

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को व्हाट्सएप पर ‘विकसित भारत’ संदेशों की डिलीवरी तुरंत रोकने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही मामले पर तत्काल रिपोर्ट मांगी गई है।

दरअसल, आयोग को कई शिकायतें मिली थीं कि आम चुनाव 2024 की घोषणा और मैसेज आदर्श आचार (MCC) के लागू होने के बावजूद नागरिकों के फोन पर ऐसे संदेश अभी भी भेजे जा रहे हैं। इसके जवाब में आईटी मंत्रालय ने आयोग को बताया कि ये मैसेज आदर्श आचार लागू होने से पहले भेजे गए थे। नेटवर्क कमजोर होने के कारण देरी से पहुंचे हैं।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Election Commission strict on ‘Developed India’ WhatsApp message