सिमरजीत बैंस पर जानलेवा हमला, भतीजे ने ही गाड़ी पर बरसाईं गोलियां; इलाके में हड़कंप

लुधियाना: पंजाब की राजनीति के केंद्र लुधियाना से इस समय की सबसे बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस की गाड़ी पर जानलेवा हमला हुआ है। हमला करने का आरोप उनके ही बड़े भाई परमजीत सिंह बैंस के बेटे जगजोत सिंह पर लगा है। इस फायरिंग में सिमरजीत बैंस बाल-बाल बच गए हैं। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना आज शनिवार शाम को उस वक्त हुई जब सिमरजीत बैंस अपनी डिफेंडर गाड़ी में बैठे हुए थे। बताया जा रहा है कि दोनों बैंस भाइयों के बीच चल रहा पुराना विवाद आज काफी बढ़ गया, जिसके बाद गुस्से में आकर भतीजे जगजोत सिंह ने अपने चाचा सिमरजीत बैंस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गनीमत यह रही कि इस हमले में उन्हें कोई चोट नहीं आई।

गोलीबारी की सूचना मिलते ही लुधियाना पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। इस हाई-प्रोफाइल घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

फिलहाल, इस मामले पर बैंस परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं, यह मामला अब राजनीतिक रंग भी लेता दिख रहा है और इसकी जानकारी कांग्रेस हाईकमान तक भी पहुंच गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Deadly attack on Simarjit Bains

You cannot copy content of this page