
जालंधर: जालंधर में अटवाल हाउस कॉलोनी के एमडी मंदीप सिंह गोरा पर जानलेवा हमला करने वाला गैंगस्टर राहुल घटना के दो हफ्ते बीत जाने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आरोपी के फरार रहने से सहमे व्यापारी मंदीप सिंह गोरा ने अब खुद गैंगस्टर की जानकारी देने वाले को 1 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।
मंदीप सिंह गोरा ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर रितेश उर्फ राहुल, जो इस वारदात को अंजाम देने के लिए कनाडा से जालंधर आया था, ने 18 अक्टूबर को शाम 5:30 बजे अपने साथी के साथ उनके कार्यालय से बाहर निकलते ही उन पर गोलियां चला दीं और फरार हो गया। घटना के 2 सप्ताह बीत जाने के बावजूद आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
गोरा ने कहा कि आरोपी के पकड़े न जाने के कारण वह हर समय डर के साये में जीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा, “मैं एक व्यापारी हूं। आज स्थिति ऐसी हो गई है कि मुझे 7 हथियारबंद बंदूकधारियों (गनमैन) के साथ बाहर निकलना पड़ता है।”

गोरा ने दावा किया कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी गैंगस्टर राहुल के एक बड़े गिरोह से संबंध हैं और वही लोग उनकी जान लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “गैंगस्टर राहुल को मुझे मारने के लिए ही विदेशी पिस्तौल दी गई थी। उसने एक बार हमला किया है और मुझे डर है कि वह फिर से हमला करेगा।”
उन्होंने ऐलान किया, “जो कोई भी गैंगस्टर राहुल के बारे में पुलिस को पुख्ता जानकारी देगा, मैं उसे 1 लाख रुपए का नकद इनाम दूंगा। इस तरह खुलेआम घूमने वाला व्यक्ति पंजाब के लोगों के लिए खतरा है।”
वहीं, इस मामले में डीएसपी सरवण सिंह बल ने कहा कि गैंगस्टर राहुल और उसके समर्थकों को पकड़ने के लिए जालंधर एसएसपी ने 3 पुलिस टीमों का गठन किया है। इसमें फिल्लौर पुलिस के साथ जालंधर ग्रामीण सीआईए और क्राइम ब्रांच की टीम शामिल है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में डाल देगी।
View this post on Instagram


Businessman puts ₹1 lakh bounty on gangster










