लुधियाना: लुधियाना में पीएयू सरकारी स्कूल में छात्रों के 2 गुट आप में भिड़ गए। छात्रों के पास तेजधार हथियार भी थे। स्कूल में छुट्टी के समय दोनों गुटों ने एक दूसरे पर तलवारों से हमला बोल दिया। इस हमले में कई नौजवान घायल हो गए हैं। पीड़ितों के परिजनों ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
उधर, स्कूल प्रिंसिपल ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आया है। उन्होंने बताया कि हमने स्कूल में छुट्टी के समय पीसीआर की मांग की है ताकि ऐसी घटनाएं फिर दोबारा न हो। उन्होंने बताया कि पुलिस को इस संबंध में शिकायत दे दी गई है। आरोपी छात्रों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। बता दें, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
Bloody clash between two parties in Ludhiana government school, swords were used openly; many students injured