पंजाब: घर की गरीबी मिटाने अमेरिका गया था, डेढ़ साल बाद अमेरिका से ताबूत में लौटेगी दो बहनों के इकलौते भाई की लाश; परिवार में मातम


अमृतसर: अपने परिवार के लिए एक सुनहरा भविष्य बनाने का सपना लेकर अमेरिका गए पंजाब के एक 30 वर्षीय नौजवान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इस खबर के बाद से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे गांव में शोक की लहर है। पीड़ित परिवार और गांववासी अब बेबस होकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उनके बेटे का शव आखिरी रस्मों के लिए भारत वापस लाया जाए।

जानकारी के अनुसार, गांव भिंडी सैदां निवासी सरबजीत सिंह के 30 वर्षीय बेटे गुरजंट सिंह की अमेरिका के कैलिफोर्निया में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। पिता सरबजीत सिंह ने रोते हुए बताया कि उनका बेटा करीब डेढ़ साल पहले ही घर की गरीबी दूर करने और परिवार को एक बेहतर जिंदगी देने की उम्मीद के साथ अमेरिका गया था। वहां वह कैलिफोर्निया के मार्वल शहर में एक स्टोर पर काम करके अपने परिवार का पेट पाल रहा था।

मृतक गुरजंट दो बहनों का इकलौता भाई था और पूरे परिवार की उम्मीदों का सहारा था। उसकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। अब बेबस परिवार ने भारत सरकार, पंजाब सरकार और समाज सेवी संस्थाओं से मदद की गुहार लगाई है कि उनके बेटे के पार्थिव शरीर को अमेरिका से पंजाब लाने में मदद की जाए, ताकि वे अपने बेटे का अंतिम संस्कार अपनी मिट्टी पर कर सकें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

America to eradicate poverty at home

You cannot copy content of this page