
होशियारपुर: होशियारपुर के न्यू दीप नगर से मंगलवार को अगवा किए गए 5 वर्षीय बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मासूम का शव आज रहीमपुर स्थित श्मशान घाट से बरामद हुआ है, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बच्चे की मां ने रोते हुए बताया कि वे लोग दो महीने पहले ही फगवाड़ा से होशियारपुर शिफ्ट हुए थे और यहां किराए के मकान में रहते हैं। बीती शाम उनका बेटा हरमीत सिंह अपनी बहन जैस्मीन कौर के साथ यह कहकर घर से निकला था कि दोनों गुरु घर खेलने जा रहे हैं। लेकिन इसके बाद हरमीत वापस नहीं लौटा।

जब हरमीत देर तक घर नहीं आया तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक फुटेज में एक व्यक्ति बच्चे को एक्टिवा पर बिठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी।
आज शाम जब रहीमपुर के श्मशान घाट में हरमीत का शव मिला तो लोगों में दहशत फैल गई। होशियारपुर के पुलिस प्रमुख (SSP) भी मौके पर पहुंचे और जांच का जायजा लिया। हालांकि, बच्चे की हत्या किस वजह से की गई, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
View this post on Instagram


a 5-year-old boy was kidnapped










