You are currently viewing पराठें खाकर पाइए एक लाख रुपए का नाम, जानें इस अनोखे ऑफर के बारे में

पराठें खाकर पाइए एक लाख रुपए का नाम, जानें इस अनोखे ऑफर के बारे में

नई दिल्लीः अगर आपको खाने के साथ-साथ पैसे भी बनाने है तो इसके लिए आपको हरियाणा जाना पड़ेगा। यहां रोहतक के दिल्ली बाईपास पर स्थित तपस्या पराठा जंक्शन ने घोषणा की है कि अगर कोई भी शख्स 50 मिनट में उनकी दुकान के 3 पराठें खा लेगा तो उसे एक लाख रुपए का इंश्योरेंश, 1 लाख रुपये कैश और जिंदगी भर फ्री खाना दिया जाएगा।

रोहतक बाईपास पर तपस्या परांठा जंक्शन के मालिक ने दिया अनोखा चैलेंज

इस चुनौती को पूरा करने का प्रयास तो कई लोगों ने किया है, लेकिन ज्यादातर लोग इसमें विफल ही रहे है। दो लोग है जिन्होंने इस चुनौती को पूरा कर 1 लाख रुपए का इनाम हासिल किया है। तपस्या के मालिक मुकेश गहलावत ने बताया कि ढाबे का नाम बेटी के नाम से रखा है। पराठा लगभग 2 फीट का है और इसका वजन 1200 ग्राम है।

रोहतक बाईपास पर तपस्या परांठा जंक्शन के मालिक ने दिया अनोखा चैलेंज

मुकेश के मुताबिक मध्यप्रदेश के महाराज ने 50 मिनट में 4 पराठे खाए हैं और रोहतक के अश्विनी ने 40 मिनट में 3 पराठे खाकर इनाम जीता है। अब वे एक वर्ष से अश्विनी को फ्री खाना खिला रहे हैं। फिलहाल उनके बाद से किसी ने इस चुनौती को पूरा नहीं किया है। अगर आप भी खाने के शौकिन है और अपनी किस्मत को आजमाना चाहते है तो एक बार यहां जरुर आईए।